संभागों में उपनिदेशक संभालेंगे बीएसबीवाई की कमान
जयपुर, प्रदेश में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निजी चिकित्सालयों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए संभागवार जिम्मेदारी सहायक कार्यकारी अधिकारी के रूप में चिकित्सा विभाग के संबंधित उपनिदेशक संभालेंगे। योजना की मॉनिटरिंग को नया स्वरूप प्रदान कर सुदृढ़ क्रियान्वयन किया जायेगा एवं मिशन निदेशक संभागवार दौरा कर योजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
राज्य स्वास्थ्य बीमा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में प्रदेश के सभी संभागों के संयुक्त निदेशक, उप निदेशक एवं न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने योजना के लाभार्थी केा मिलने वाली सुविधा तथा योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिये।
मिशन निदेशक ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थान व स्वास्थ्य मार्गदर्शकों की जिम्मेदारी निर्धारित करने तथा आसान गाईडलाईन जारी करने की जा रही है। गाइडलाईन में मरीज के भर्ती होने से उपचार उपरान्त डिस्चार्ज होने तक स्वास्थ्य मार्गदर्शक की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिये गये हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए सीएचसी स्तर पर चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक सीएमएचओ तथा जिला स्तर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण नोडल अधिकारी होंगे।
श्री जैन ने बताया कि इस योजना हेतु जिला स्तर पर नियोजित प्रशासनिक अधिकारियों, निजी अस्पताल संचालकों, बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधियों, प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों तथा ब्लॉक नोडल अधिकारियों को वीडियो कॉफ्रसिंग के माध्यम से निर्देश देने के साथ नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी। उन्होने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को बीएसबीवाई में सरकारी व निजी अस्पताल की ओर से उपचार के बाद पेश किये जा रहे बीमा दावों का निर्धारित 21 दिन में निस्तारण कर समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये।
मिशन निदेशक ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा की विस्तार से समीक्षा एवं योजना के बारे में जानकारी लाभार्थियों तक पहंुचाने, रिपोर्टिंग प्रक्रिया को सरल करने तथा नये निजी चिकित्सालयों को योजना से जोड़ने के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्हांेने बताया कि योजना में 15 से अधिक बिस्तरों वाले निजी चिकित्सालयों को शामिल किया जा सकता है। उन्होंने संभाग के संयुक्त निदेशकों को ब्लॉक स्तर तथा जिला स्तर पर इच्छुक निजी अस्पतालों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिये। निजी चिकित्सालय में बीएसबीवाई लाभार्थियों के उपचार पश्चात् भुगतान के क्लेम फार्म निर्धारित दस्तावेजों सहित यथाशीघ्र प्रेषित कर त्वरित भुगतान करने के भी निर्देश दिये।
श्री जैन ने बताया कि योजना की जानकारी ग्रामस्तर तक पहंुचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियों के साथ ही 46 हजार से अधिक ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों के माध्यम आमजन तक जानकारियां पहंुचायी जायेंगी। उन्होंने आगामी वितीय वर्ष के लिए बीएसबीवाई से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को शामिल करते हुए योजना का प्रचार-प्रसार हेतु कलैण्डर जारी करने के भी निर्देश दिये। यह कलैण्डर योजना से जुड़े 1 करोड़ परिवारों तक पहुंचाया जायेगा। कलैण्डर में संबंधित परिवारों को उनके आसपास के योजना के लिए अधिकृत अस्पतालों की भी जानकारी मिल सकेगी।
बैठक में निदेशक आरसीएच डॉ. वी.के. माथुर सहित संबंधित अधिकारीगण एवं न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Previous article9 हजार अति कुपोषित बच्चों को पोषण आहार
Next articleगोवर्धन सागर रिंग रोड के बीच आरहे ३२ मकानों पर युआईटी आर निगम का चला हथोड़ा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here