मां-बाप से मिलकर लौट रही बेटी को मौत खींच ले गई
Amwdulv48JoMNAlVGgcfEHPcGGo19YpaCfYSerXyYmSvदुर्घटना के बाद क्षेत्रवासियों में रोष, बेरियर बनवाने की मांग
उदयपुर ,मां-बाप से मिलकर घर लौट रही बेटी को मौत अपने साथ खींच ले गई। घटना आयड क्षेत्र की है, जहां मंगलवार दोपहर एक टेम्पो की टक्कर से स्कूटी सवार विवाहिता की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।
प्रतापनगर क्षेत्र के नाकोडा नगर निवासी माया (३४) पत्नी प्यारचंद पूर्बिया आज दोपहर आयड निवासी अपने माता- पिता से मिलने आई थी। इसके बाद वह पुन: घर जा रही थी कि गली से बाहर निकलते ही आयड मेन रोड पर तेज गति से आ रहे एक टेम्पो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर से विवाहिता के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। परिजन व अन्य लोग विवाहिता को एमबी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने ऑटो का पीछा कर ऑटो चालक को पकड पुलिस के हवाला किया। देर शाम मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया। परिजन मृतका के शव को उसके पैतृक गांव कपासन ले गए, जहां उसका अंतिम संस्कार होगा। पुलिस ने टेम्पो चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।
इधर, घटना के बाद आयड मेन रोड पर आए दिन स$डक पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर क्षेत्रवासियों ने रोष जाहिर कर बेरियर बनवाने की मांग की। क्षेत्रवासियों ने बताया कि गत एक वर्ष पूर्व इस मार्ग पर  फायर बिग्रेड अनियंत्रित होकर दुकानों में घुस गई थी जिससे दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस समय भी क्षेत्रवासियों ने सडक पर बेरियर की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया था पुलिस ने उल्टे इस मामले में क्षेत्रवासियों के खिलाफ  ही राज्यकार्य में बाधा के मुकदमे दर्ज कर दिए थे। इसके बाद आज दिन तक इस मार्ग पर बेरियर नहीं बनाए गए और आज एक और जान गवानी पडी।
सूचना पर पहुंच भूपालपुरा थाना सीआई चांदमल के समक्ष क्षेत्रवासियों ने रोष जाहिर किया।
Previous articleमालवीया जी कुवैत से रवाना 3 दिवसीय दुबई यात्रा पर
Next articleजेएनयू भाजपा और संघ के लिए चुनौती क्यों?
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here