दुनिया के ‘सबसे बड़े विमान’ ने भरी उड़ान, 148 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार

Date:

airlander_650x400_41471498349
दुनिया के ‘सबसे बड़े विमान’ ने भरी उड़ान, 148 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
विश्व का सबसे बड़ा विमान…लंदन: विश्व के ‘सबसे बड़े विमान’ ने पहली उड़ान भर ली है. यह विमान कुछ तकनीकी कारणों से पहली कोशिश में उड़ान नहीं भर पाया था.

‘एयरलैंडर 10’ ने मध्य इंग्लैंड के कार्डिंग्टन में एक हवाई अड्डे पर एकत्र भीड़ की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उड़ान भरी. विमान ने सफल उड़ान भरी. इससे 85 साल पहले आर101 ने अक्तूबर 1930 में इसी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और यह फ्रांस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे 48 लोग मारे गए थे.

निर्माता हाईब्रिड एयर व्हिकल (एचएवी) के अनुसार, 92 मीटर लंबे एयरलैंडर 10 को मूल रूप से अमेरिकी सेना के सतर्कता विमान के तौर पर विकसित किया गया है, लेकिन इसका इस्तेमाल माल ढोने समेत वाणिज्यिक क्षेत्र के कई कार्यों में भी किए जाने की संभावना है.

फर्म को इस परियोजना को विकसित करने के लिए ब्रिटेन की सरकार से 37 लाख डॉलर की आर्थिक मदद मिली थी. फर्म ने एयरलैंडर को ‘मौजूदा समय में उड़ान भर रहा सबसे बड़ा विमान’ करार दिया था.

x

एचएवी के अनुसार, एयरलैंडर 4,880 मीटर तक और 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.

विमान को पहले रविवार को उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो सका था. विमान ने कल उड़ान भरी.

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

A guide to unlocking success in the dating world

A guide to unlocking success in the dating worldAre...

Discover the advantages of dating a cougar

Discover the advantages of dating a cougarDating a cougar...

– Официальный сайт Pinco Casino вход на зеркало.4727

Пинко казино - Официальный сайт Pinco Casino вход на...