s_kumbhalgarh-1471960015उदयपुर.प्रदेश भर में हो रही अतिवृष्टि के कारण रोड़वेज बसों पर भी इसका असर पड़ा है। नदी-नालों में उफान होने के साथ ही कई रास्तों का एक-दूसरे से सम्पर्क कटने के कारण उदयपुर आगार की बसों को भी निरस्त किया गया है।

रोड़वेज अधिकारी बक्शाराम चौधरी ने बताया कि बारिश के कारण उदयपुर-आगार की बसें कोटड़ा, सोम, झाड़ोल ओर फलासिया तक के लिए बंद की गई है। साथ ही जोधपुर जाने वाली बसें भी नाडोल के पास देवला में पुलिया टूट जाने के कारण आना-जाना बंद हो गया है।

इन मार्गों पर बसें संचालित नहीं होने के कारण जहां एक ओर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है तो वहीं रोड़वेज विभाग को राजस्व की हानि हो रही है। अधिकारी के मुताबिक इन मार्गो के अलावा एमपी सहित प्रदेश के सभी स्थानों पर वाहनों का संचालन पूर्व की भांति किया जा रहा है।

 

Previous articleहार्दिक पटेल ने उदयपुर पुलिस की सख्ती को दी उच्च न्यायालय में चुनौती
Next articleउम्मीदों के सागर पर शहर वासियों का उत्साह
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here