उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी का आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार अभियान जोर पकडऩे लगा है। विभिन्न मंडलों के कार्यालयों का करीब-करीब उद्घाटन हो चुका है और जहां पर बाकी है, वहां भी एक दो दिन में मण्डल स्तर पर कार्यालय खुल जाएंगे। कार्यकर्ता का बूथ स्तर पर चुनाव अभियान प्रारंभ हो चुका हैं। बूथ स्तरीय कार्यकर्ताआें का सम्मेलन 14-15-16 नवंबर को रखा गया है। भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताआ के सम्मेलनों का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक किया जाएगा। आज शाम साढ़े चार बजे से सात बजे तक भाजपा डॉ$ श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शक्ति नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में रखा गया है। इस सम्मेलन में मंडल स्तरीय जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पार्षद, पूर्व पार्षद आदि उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि गुलाबचंद कटारिया होंगे। इसी तरह 15 नवंबर को शाम चार से सात बजे तक राणा प्रताप मण्डल का सम्मेलन महासतिया स्थित सत्य्म-शिवम्-सुन्दरम् वाटिका में होगा। इसी दिन शाम सात से नौ बजे तक सरदार पटेल मण्डल का सम्मेलन सेक्टर 13 स्थित मान बाग में होगा। 16 नवंबर को शाम चार से सात बजे तक सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल का सम्मेलन 100 नन्द भवन व शाम सात से नौ बजे डॉ$ भीमराव अंबेडकर मण्डल का सम्मेलन ब्रह्मपोल स्थित पुष्प वाटिका में संपन्न होगा।

जनसम्पर्क अभियान 15 नवंबर से

भाजपा शहर विधानसभा प्रभारी कुंतीलाल जैन एवं ग्रामीण विधानसभा प्रभारी प्रमोद सामर ने बताया कि पार्टी के प्रत्याक्षियों के समर्थन में बूथ स्तर पर घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत 15 नवंबर से की जाएगी। इस दौरान सुबह नौ बजे से बूथ स्तर के कार्यकर्ता बीएलए के नेतृत्व में बूथ क्षेत्र में घर-घर संपर्क कर पार्टी प्रत्याक्षियों के प्रति मत एवं समर्थन देने की अपील करेंगे।

Previous articleभोलापन या चतुराई!
Next articleउदयपुर संभाग में मूल रूप से मुसलमान कांग्रेस के साथ हैं !
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here