उदयपुर . कोटा के दशहरे मेले में सम्पन्न लंबे बालों की प्रतियोगिता में लेकसिटी की प्रोमिता मोदी ने 68 इंच लंबे बालों के दम पर खिताब जीत लिया। प्रोमिता प्राकृतिक चिकित्सक होने के साथ ही योगा और एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ भी है। वे कहती हैं कि शरीर की तरह बालों की सार-संभाल के लिए प्रकृति प्रदत्त चीजें ही कारगर होती हैं। बाजारी वस्तुएं इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य, त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचता है। वे बताती हैं कि पौष्टिक आहार के साथ उचित देखभाल से ही यह सब संभव हो सका। इतने लंबे बालों का शौक पालना आसान बात नहीं। घर के रोजमर्रा के कामकाज के बीच रोजाना आधा-पौन घंटा इनके लिए निकालना पड़ता है। आयोजन समिति ने उन्हें इस उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

Previous articleयादगार बन गया लेन्टर्न फेस्टिवल 2017 – गवाह बने संगीत पर झूमते हज़ारों युवा
Next articleगरीब के घर में अनाज के लाले पड़े हुए है – कैसे होगी हैप्पी दीपावली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here