उदयपुर के टाइगर ने रोड रोमियो का पीछा कर सिखाया सबक

Date:

 

उदयपुर । सड़क पर कार में सवार रोड रोमियों की हरकत पर उदयपुर के टाइगर ( एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल ) को गुस्सा आया और उन्होंने कार में सवार रोमियो का पीछा किया चेतक चौराहे पर रोक कर पहले तो उनकी पिटाई की और जाब्ता बुलवा के उन्हें थाने में पहुंचाया। टाइगर की इस तुरंत की गयी करवाई के कायल मोके पर मौजूद हर प्रत्यक्षदर्शी हो गया।
घटना गुरुवार रात ११. १५ बजे की है एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल अपनी कार में चेतक की तरफ आरहे थे तभी उनके आगे चल रही दो स्कूटी सवार लड़कियों को पीछे से स्वीफ्ट में सवार तीन मनचलों ने कट मार छेड़ते हुए और फब्तियां कस्ते हुए निकल गए। यह सारा माजरा पीछे कार में जा रहे श्री गोयल  सामने हुआ एसपी गोयल ने अपनी कार भगाते हुए चेतक  चौराहे पर जा कर स्वीफ्ट कार के आगे अपनी गाडी लगा कर रोक दी और कार में सवार तीनों रोड रोमियों को बाहर निकाल कर धुनाई कर दी। वहां खड़ा पुलिस जाब्ता भी तुरंत आगया और उन्होंने भी रोड रोमियों की खातिर की।  एसपी राजेन्द्र गोयल द्वारा रोमियों की की पिटाई देख कर स्कूटी सवार लडकियां भी रुक गयी।  उन्होंने बताया कि फतह सागर की पाल पर जब वह बैठी हुई थी तब ही वे लड़के उनकी स्कूटी के पास कार लगा कर खड़े हो गए और फब्तियां कस रहे थे। बाद में जब वे स्कूटी लेकर वहां से निकली तो उनके पीछे पीछे आगये।
इधर श्री गोयल की मुस्तेदी और त्वरित कारवाई से चेतक पर काफी लोग जमा हो गए। उन्हें जब पता चला कि एसपी द्वारा रोड रोमियों पर कारवाई की गयी तो सभी ने एसपी की प्रशंशा भी की।
उदयपुर पोस्ट की टीम इस घटना के दौरान मोके पर मोजूद थी उदयपुर पोस्ट टीम एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा की गयी त्वरित कारवाई की प्रशंशा करता है, और आभार व्यक्त करता है। शहर का टाइगर इतना मुस्तेद है तो हर ख़ास और आम चाहे रात के १२-१ बज रहे हो अपने आपको सुरक्षित महसूस करेगा।

2 COMMENTS

  1. We alao appreciate it , but if u were there then u habe to record some clip of that bravery work. We all missed that moment .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Onlyfans Porn Ban Sex Workers

It was porn shower curtain because black les porn...

Kometa онлайн казино в России.1646

Kometa онлайн казино в России ...

Gioco Plinko nei casin online italiani.1009

Gioco Plinko nei casinò online italiani ...

Scompiglio Online AAMS ADM Lista dei Migliori Siti per Permesso

Suo cosicché perché dovrai abitare tu per disporre ad...