neta ji ki paresaniउदयपुर, अति. जिला कलक्टर मो. यासीन पठान ने बताया कि आसन्न चुनावों के दौरान अवैध शराब अथवा नकद राशि हस्तांतरण एवं मतदाता को प्रभावित करने जैसी गतिविधियों पर उडन दस्तें एवं विडियो निगरानी दलों की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि उदयपुर के सभी 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी थानाधिकारी भी निगरानी व्यवस्था का नियमित फीडबेक लेकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

श्री पठान ने बताया कि ऐसी किसी भी गतिविधि ध्यान में आने पर आमजन जिला स्तरीय चुनाव नियंत्रण कक्ष पर टोल फ्री नम्बर1800-180-6450 एवं 0294-2410431 अथवा लिखित में भी जानकारी दे सकते है। ऐसे मुखबिर का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

चुनाव दलों द्वारा प्रचार-प्रसार पर कडी निगरानी के लिए उदयपुर विधानसभा के लिए दो सहायक चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) नियुक्त किये गए है। इनमें कैलाश चौधरी के मोबाईल 9414263486 एवं लक्ष्मीलाल कुमावत के मोबाईल 9414737320 पर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर सूचना दे सकता है।

Previous articleग्रामीण युवा जागरुकता सम्मेलन ,युवाओं को दिलाई मतदान करने की शपथ
Next articleजागृति नौकरों की हरकतों को कैमरे में देखती थी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here