अमरीकी स्कूल में चली गोलियाँ, 26 की मौत

Date:

121214191433_us_shooting1 121214191439_us_shooting4 121214192141_us_shooting_5 121215013959_us_shooting_976x549_bbc_nocredit

अमरीका के पूर्वोत्तर प्रांत कनेक्टीकट के एक प्राइमरी स्कूल में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में 26 लोग मारे गए हैं, जिनमें 20 बच्चे हैं.

ये गोलीबारी न्यूटाउन के सैंडी हुक एलिमेन्टरी स्कूल में हुई. अमरीका के इतिहास में इसे अब तक के सबसे बड़ी सामूहिक हत्याओं में से एक माना जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ उन्होंने सैंकड़ों राउंड्स गोलियों की आवाज़ें सुनी और डर कर भागते बच्चों को देखा. पुलिस का कहना है कि बंदूकधारी भी मारा गया है.

साथ ही पास से एक और शव बरामद हुआ है और माना जा रहा है कि इसका भी संबंध बंदूकधारी से था.

हमलावर सिर्फ़ 20 वर्ष का था और माना जा रहा है कि उसने उस कक्षा को निशाना बनाया, जहाँ उसकी माँ शिक्षक थी. मारे गए लोगों में हमलावर की माँ भी शामिल हैं.

इस स्कूल में पाँच से 10 वर्ष तक के बच्चे पढ़ते हैं. पुलिस का कहना है कि उन्हें स्कूल में दुखद और भयानक दृश्यों का सामना करना पड़ा है.

दुखी ओबामा

 

व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इस घटना से देश को काफ़ी धक्का लगा है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क़दम उठाने पड़ेंगे.

बार-बार अपने आँसुओं को पोंछते नज़र आ रहे ओबामा ने कहा कि इस घटना से देश के हर माता-पिता उनकी तरह दुखी होंगे.

उन्होंने कहा कि मारे गए कई बच्चों की उम्र 10 से भी कम थी, जिनके सामने पूरी ज़िंदगी पड़ी थी. लेकिन ये ज़िंदगी उनसे छीन ली गई.

ओबामा ने कहा, “हमारा दिल मारे गए बच्चों के मां-बाप, उनके दादा-दादी, उनके भाई बहनों के के लिए टूट गया है. बाकी बच्चों के लिए भी हम शोक व्यक्त करते हैं कि समय से पहले उनका बचपन छिन गया. इन लोगों का दर्द कुछ भी कहने से कम नहीं हो सकता.”

कनेक्टीकट की इस घटना से एक बार फिर अमरीका में बंदूक रखने के क़ानून पर बहस शुरू हो जाएगी. डेमोक्रेटिक पार्टी के एक सांसद जेरोल्ड नैडलर ने कहा कि अगर इस समय बंदूकों के नियंत्रण पर गंभीर चर्चा नहीं हुआ, तो उन्हें नहीं पता कि वो समय कब आएगा.

लेकिन अमरीका में इस क़ानून को सख़्त बनाना काफ़ी विवादित विषय रहा है, क्योंकि यहाँ हथियार रखने का अधिकार संविधान में लिखा हुआ है.

अमरीका के कई राष्ट्रपतियों ने नियंत्रण को और कड़ा करने के दबाव का विरोध भी किया. पाँच साल पहले वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने 32 लोगों की हत्या कर दी थी.

इसी साल जुलाई में ऑरोरा कोलोरैडो के एक सिनेमाघर में एक बंदूकधारी ने 12 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस गोलीबारी में 58 लोग घायल हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Agent Jane Blonde Performance On the web Position Remark Nj-new jersey

ArticlesPlayboy Sensuous ZoneVersatile Gambling Constraints and you can Rewarding...

Royal Highest-Path barn ville slot free spins BGaming Trial and you will Slot Remark

ContentBarn ville slot free spins | Does Regal Spins...

Queen Cashalot Slot by the Microgaming RTP 91percent Opinion and you may Play for Playboy slot 100 percent free

PostsPlayboy slot: percent 100 percent free step one deposit...