काम के फीचर्स लिए आए दो गैलेक्सी फोन,

Date:

RPJHONL009040920141ZA19ZA51 PMUdaipur. कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ब्रांड के तहत हाल ही में दो नए फोन बाजार में उतारे हैं।

गैलेक्सी नोट-4 और गैलेक्सी नोट एज नामक इन दोनों ही फोन में सैमसंग ने फीचर पर काफी ध्यान दिया है।

बात चाहे मैटल केसिंग की हो या फिर फोन की एज कर्व करने की सैमसंग ने दोनों ही फोन में नए फीचर डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

हालांकि हाई-एंड फोन सेगमेंट में ज्यादातर मुकाबला डिजाइन को लेकर ज्यादा होता है। इसके मद्देनजर बाजार में सैमसंग की इस स्ट्रेटेजी को पसंद नहीं किया जा रहा है।

मालूम रहे कि एपल से मुकाबला करने वाले सैमसंग के दोनों फोन में डिजाइन को लेकर कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है।

कुछ बदलाव को छोड़कर दोनों ही फोन के फीचर्स काफी समान हैं।

गैलेक्सी नो-4 और गैलेक्सी नोट एज के खास फीचर्स

डिस्प्ले
5.7 इंच क्वाड एचडी सुपर एमोलेड ( नोट एज में 5.6 इंच स्क्रीन)
1440*2560 पिक्सल रिजॉल्यूशन
515 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी

प्रोसेसर
2.7 गीगा हर्ट्ज क्वॉडकोर या 1.9 गीगा हर्ट्ज ऑक्टाकोर

मैमोरी
3जीबी

ओएस
एंड्रॉयड 4.4 किटकेट

कैमरा
16 एमपी ऑटोफोकस रियर विद स्मार्ट ओआईएस
3.7 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा

स्टोरेज
32 जीबी विद माइक्रो एसडी कार्ड (नोट एज में 64जीबी वेरिएंट)

वजन
176 ग्राम (नोट-4) 174 ग्राम (नोट-एज)

मोटाई
8.5 एमएम

कनेक्टिविटी
4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, एनएफएस, ब्लूटूथ वी4, आईआर एलईडी, यूएसबी 2.0 और एमएचएल 3.0

बैटरी
3220 एमएएच (नोट-4)व 3000 एमएएच (नोट-एज)

नोट-एज का एक खास फीचर
नोट एज में मौजूद साइड डिस्प्ले वाकई में काफी लाजवाब है। इसमें फोन की दांए हिस्से वाली एज मुड़ कर पिछले हिस्से को छूती है।

इससे यूजर को एक एक्सट्रा डिस्प्ले मिल जाता है।

यूजर इसमें टाइम देखने के अलावा मौसम के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकता है। और वह भी बिस्तर पर लेटे लेटे व बिना फोन उठाए।

इसके अलावा साइड डिस्प्ले पर स्टॉपवाच और फ्लैशलाइट जैसे कई फंक्शन भी मौजूूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ValorBet Local casino Mobile Software Download And you will Gamble

Our very own vintage online casino games is several...

в лучших казино онлайн 2025 играем по-крупному.1092 (2)

Грандиозные джекпоты в лучших казино онлайн 2025 - играем...

Cryptoboss онлайн казино игровые автоматы.2001

Cryptoboss онлайн казино - игровые автоматы ...

Faszination Plinko Wo Schwerkraft, Strategie und Zufall auf lukrative Preise treffen.

Faszination Plinko: Wo Schwerkraft, Strategie und Zufall auf lukrative...