उदयपुर. देवस्थान विभाग की दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस बार ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। पहली बार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से वाराणसी-सारनाथ की यात्रा का अवसर भी मिलेगा। यात्रा को लेकर देवस्थान ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। विभाग एक जुलाई से यात्रा के लिए आवेदन जमा करेगा। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर लिंक होगा। ई-मित्र के जरिए या घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसमें पसंद के तीन तीर्थ स्थल को वरीयता क्रम में अंकित करना होगा। देवस्थान आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि आवेदक व सहायक के पास आधार व भामाशाह कार्ड होना जरूरी है।

यात्रा के लिए पात्रता

– आयकरदाता नहीं हो।

– योजना के तहत पूर्व में यात्रा नहीं की हो।

– भिक्षावृत्ति पर जीवनयापन करने वाले पात्र नहीं होंगे।

– 60 वर्ष से अधिक आय वाले रेल और 65 वर्ष से अधिक वाले हवाई यात्रा कर सकेंगे।

 

यात्रा की खास बातें

– पति-पत्नी के साथ-साथ यात्रा करने पर सहायक को ले जानी की सुविधा नहीं।

– आवेदक के जीवन साथी की आयु 60 वर्ष से कम होगी तब भी यात्रा कर सकेंगे।

– यात्रियों का चयन कलक्टर लॉटरी के जरिये करेंगे।

READ MORE: मूक-बधिर बालक का परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार, दुकानदार पर कार्रवाई की मांग पर अड़े

यहा कराएंगे तीर्थ यात्रा

– रेल से : वैष्णोदेवी, अमृतसर, गया-बोधगया-काशी-सारनाथ, सम्मेद शिखर, बिहार शरीफ-नालंदा-राजगीर, जगन्नाथपुरी, द्वारिकापुरी, शिरडी, गोवा, तिरूपति, रामेश्वरम्, पटना साहिब, श्रवण बेलगोला।

– हवाई जहाज से : रामेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, गोवा, वाराणसी-सारनाथ, बिहार शरीफ-नालंदा-राजगीर, शिरड़ी, अमृतसर, सम्मेदशिखर व पटना साहिब।

यात्रा एक नजर में

– 13 तीर्थ स्थलों के लिए होगी यात्रा

– 15000 यात्रियों को रेल से यात्रा

– 5000 यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा

– 1 जुलाई से लेंगे ऑनलाइन आवेदन

– 31 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन

Previous articleमार्बल मंडी अनिश्चित काल के लिए बंद और कृषि मंडी तीन दिन बंद
Next articleझीलों की नगरी के वैष्णोदवी धाम में चार माह गूंजेंगी वेद ऋचाएं, आएंगे 300 से अधिक संत

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here