वीडियो कोच-जीप भिड़ंत में डूंगरपुर ( बांकड़ा ) के पांच की मौत

Date:

राजसमंद में भीषण सडक़ हादसा, जीप में सवार १० घायल एमबी हॉस्पीटल में भर्ती, हरिद्वार में परिजन की अस्थियां विसर्जित करके लौट रहा था लबाना परिवार, मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल

dungarpur accident (2)
उदयपुर। राजसमंद के नेशनल हाइवे आठ पर आज सुबह साढ़े पांच बजे वीडियो कोच-बोलेरो जीप में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन महिलाओं और जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल की उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में उपचार के दौरान मौत हुई। इस हादसे में घायल दस जनों को उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी श्वेता धनखड़, एएसपी सुधीर जोशी, राजनगर थानाधिकारी विवेकसिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाशों और घायलों को आरके हॉस्पीटल पहुंचाया गया।
dungarpur accident

पुलिस के अनुसार बांसड़ा (डूंगरपुर) निवासी लबाना परिवार के १५ सदस्य हरिद्वार में अपने मृत परिजन की अस्थियां विसर्जित करके बोलेरो जीप से लौट रहे थे। राजसमंद के नेशनल हाइवे आठ पर आज सुबह साढ़े पांच बजे बोलेरो जीप की नाथद्वारा की तरफ से आ रही वीडियो कोच से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। जीप की पूरी बॉडी बिखर गई। इस हादसे में बांसड़ा, डूंगरपुर निवासी धूली (४५) पत्नी पोपट लबाना, गीता (५५) पत्नी सज्जनसिंह लबाना, मंगला (५०) पत्नी धनस्वरूप और जीप चालक मुकेश (३०) पुत्र भग्गा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल धूलसिंह (४०) पुत्र धनपाल लबाना की उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में मौत हो गई।
इस हादसे में घायल गौतम (६५) पुत्र धनरूप, अरविंद (११) पुत्र राकेश, दीपक (१२) पुत्र अरविंद, रामनारायण (६५), लीला (४५) पत्नी मगनलाल, कंचन (५०) पत्नी गौतम, करण (२१) पुत्र पोपटलाल, शैलू (४०) पुत्र रामनारायण, शारदा (६०) पत्नी धनपाल, सज्जन बाई (६५) पत्नी धनरूप पुलिस ने आरके हॉस्पीटल में प्राथमिक उपचार दिलाया, जहां से इन सभी को उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में रैफर कर दिया गया है। इनमें चार जनों की हालत चिंताजनक बताई गई है। बताया जा रहा है कि एनएच आठ के निर्माणाधीन होने के कारण यहां पर आए दिन हादसे होते हैं।
dungarpur accident (3)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Glory Casino Online.6037

Glory Casino Online ...

– Официальный сайт Pinco Casino вход на зеркало.7867

Пинко казино - Официальный сайт Pinco Casino вход на...

1xbet зеркало рабочее – 1xBet официальный сайт.1143

1xbet зеркало рабочее - 1xBet официальный сайт ...

Spiele Razor Shark mit Bonus im Online-Casino.595

Spiele Razor Shark mit Bonus im Online-Casino ...