IMG_2950उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के अधिन संचालित जनभारती केंद्रों पर विभिन्न मुद्दों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से पढ़ाई करवाई जाएगी। यह निर्देश कुलपति प्रो.एसएस सारंगदेवोत ने दिए। वे बेदला स्थित विजयामां जनभारती केंद्र का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदिवासी महिलाओं और बच्चों को अब आधुनिक तकनीक का भी ज्ञान होना आवश्यक है। इसके लिए इन जनभारती केंद्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग करवाई जाए। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र द्वारा संचालित बंधेज वर्क एवं ब्यूटी पार्लर कोर्स का अवलोकन किया।

IMG_2957IMG_2965वार्ताओं का हो आयोजन : कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधाओं का पूरा लाभ उठाना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य मुद्दों पर वार्ताओं का आयोजन किया जाना चाहिए। समय समय पर विशेषज्ञों से चर्चा के माध्यम से इन आदिवासी महिलाओं के बौद्धिक स्तर का भी विकास हो सकेगा। जनभारती केंद्र के व्यवस्थापक धर्मेंद्र राजौरा ने बताया कि केंद्र पर समय समय पर इस तरह के आयोजन के लिए सूची तैयार कर कार्यक्रम का निर्धारण कर लिया जाएगा।

 

Previous articleउग्र छात्रों ने बी.एन. कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन
Next articleछात्र की मौत के दुसरे दिन प्रदर्शन लाठीचार्ज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here