Arun CheepaVikas Kumar Singh

Chetan Sharma

Pawan kumar Gujar उदयपुर: -विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी के पोस्ट डिप्लोमा में अध्ययनरत विद्यार्थी पवन कुमार गुर्जर, अरूण छीपा, चेतन शर्मा एवं विकास कुमार सिंह को गुजरात के भुज स्थित ठज्ञज् (बालकृष्ण टायर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड) कम्पनी में प्रत्येक विद्यार्थी को 2.58 लाख का पैकेज मिला है। संस्था के प्राचार्य अनिल मेहता तथा रबर टेक्नोलॉजी के विक्रम सिंह कुमावत ने बताया कि इन्जीनियरिंग के किसी भी संकाय में डिग्री अथवा डिप्लोमाधारी विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में प्रवेष के पात्र हैं। देष में एक मात्र विद्या भवन में संचालित पोस्ट डिप्लोमा इन पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में रोजगार के सौ फीसदी अवसर उपलब्ध हैं।
इस पोस्ट डिप्लोमा के साथ-साथ विद्यार्थी आई.आई.टी. खड्गपुर द्वारा संचालित आई.आर.आई. परीक्षा के भी पात्र होते हैं। इस प्रकार यह ड्यूल डिग्री कोर्स है।

Previous articleऐश्वर्या महाविद्यालय में छात्रों का विदाई समारोह के साथ ही एल्युमिनी मीट का आयोजन सीनियर लेक्चरर
Next articleभजन संध्या का समापन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here