उदयपुर. युवाओं की उर्जा एवं सोच के बिना देश का विकास संभव नहीं है, देश की आधी से अधिक आबादी युवा है जो अपने को नई सोच के साथ जीने की चाह रखता है। युवा ही राष्ट्र का भविष्य है एवं विश्व की वर्तमान व्यवस्था में युवाओं पर  के उपर बडा दायित्व आ जाता है उक्त विचार बुधवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल आॅफ सोशल के छात्र छात्राओं की ओर से आयोजित  फ्रेशर पार्टी में प्रो. एस.के. मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कही। आयोजन सचिव गुंजन राणावत ने बताया कि हरिया बना, बेबी को  बेस पसन्द है, डीजे वाले बाबु मेरा गाना चला दे, किची है कलाईयां, ले ले तू सेल्फी ले ले तू, नागीन डांस,एकल डांस, समूह डांस, मिरिकरी, पधारांे म्हारे देश, म्हारी घूमर छे, पीली लुगड़ी रो, पंछिडा रे…, निम्बुडा – निम्बुडा देश भक्ति, राजस्थनी व पंजाबी गीतों पर छात्र छात्राए खुब थिरके। ये चुने मिस्टर एवं मिस फ्रेशर:- समारोह अध्यक्ष प्रो. एस.के. मिश्रा ने प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के विभिन्न सत्र हुए जिसमें ध्रूव राज सिंह झाला मिस्टर फ्रेशर एवं सृष्टि मिस फ्रेशर चुनी गई जिन्हे अतिथियों द्वारा दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाॅ. अवनीश नागर, डाॅ. लाला राम जाट, डाॅ. सीता गुर्जर,  डाॅ. सुनील चैधरी, डाॅ. अनुकृति राव, कृष्णकांत कुमावत, नवनीत औदिच्य, कुंजबाला शर्मा, स्नेहलता शर्मा, राजकुमार शर्मा, शम्भू सिंह, सहित छात्र छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी का जमकर लुफ्त उठाया।

Previous articleहिन्दी को विश्व की भाषा बनाने का ले संकल्प-प्रो सांरगदेवोत
Next articleविजय माखीजा मीडिया प्रभारी बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here