viral11-580x395

वायरल खबर जेएनयू के छात्रों को टाटा ग्रुप में नौकरी से जुड़ा है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ये मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें रतन टाटा की फोटो के साथ लिखा है, ”अब से टाटा कंपनी ‪#‎JNU‬ के किसी भी छात्र को अपनी कंपनी में नौकरी नही देगी. जो देश का नही हुआ वो कंपनी का कैसे होगा?
भारत माता की जय…

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर ये मैसेज वायरल किया जा रहा है क्योंकि जेएनयू के छात्रों पर कैंपस में देश के खिलाफ नारे लगाने का आरोप है. और इसलिए मैसेज में भी लिखा है कि जो देश के खिलाफ बोलेगा देश की बड़ी कंपनी टाटा उसे नौकरी नहीं देगी.

ये पोस्ट खुद को बीजेपी के आईटी सेल के सदस्य और कट्टर मोदी समर्थक बताने वाले अश्विन बराड़ के फेसबुक अकाउंट से किया गया है. ये पोस्ट 15 फरवरी यानि कल का है.

viral41

मैसेज की पड़ताल की तो सामने आया कि फेसबुक पर इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अमित गोविंद नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर टाटा ग्रुप से ये मैसेज डालकर पूछा ‘टाटा कंपनी, क्या ये सच है क्या रतन टाटा ने ऐसा कोई बयान दिया है.’
इसके बाद टाटा ग्रुप की तरफ से बाकायदा बयान जारी करके कहा गया कि,”रतन टाटा की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं जारी किया गया है”

यानि एबीपी न्यूज की इस पड़ताल में फेसबुक पर वायरल हो रहा ये मैसेज झूठा साबित हुआ है.

यहां आपको ये भी बता दे कि रतन टाटा के नाम से ये मैसेज वायरल किया जा रहा है जबकि रतन टाटा अब टाटा ग्रुप के चेयरमैन नहीं है और उनका टाटा ग्रुप के रोजमर्रा के कामकाज या इस तरह के फैसलों से कोई लेना-देना नहीं है. टाटा ग्रुप के चेयरमैन सायरस मिस्त्री हैं.

Previous articleJNU: अपनी नाकामी छिपाने के लिए ऐसा खतरनाक खेल मत खेलिए ‘सरकार’!
Next articleदेशद्रोही कौन है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here