5861_pentingउदयपुर. जयपुर की मनन चतुर्वेदी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर नौकरी के लिए अमेरिका में जा रही थीं। तभी कचरे के ढेर में बच्ची पर नजर पड़ी। मासूम के तन पर कपड़ा तक नहीं था। उसे देख मन ऐसा बदला कि मनन फैशन डिजाइनिंग भूल गईं।

 

सोचा, ऐसे कपड़े क्या काम के जब गरीब लोग पहन ही न सकें। सबकुछ छोड़ उन्होंने लाइफ डिजाइनिंग को मकसद बना लिया। अब हर निराश्रित बच्चा उनके परिवार का सदस्य है और सबके नाम के पीछे सुरमन जुड़ गया है।

 

मनन ने बताया कि उनके तीन संतान हैं। जब एक बच्ची को कचरे के ढेर में देखा तो ऐसे लोगों के लिए कुछ करने का जज्बा जागा। इसके लिए सुर मन संस्थान का गठन किया। आज इसमें 92 बच्चों की परवरिश हो रही है। इनमें से 60 बच्चे नियमित स्कूल जाते हैं और एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है।

 

आज से लगातार 24 घंटे बनाएंगी पेंटिंग

 

जयपुर की सुरमन संस्थान की संचालक मनन सुरमन फतहसागर पाल पर शनिवार शाम 5 से रविवार शाम 5 बजे तक लगातार अंगुलियों से प्राकृतिक व मानव जीवन पर आधारित पेंटिंग बनाएंगी। एंजिल ऑफ लव रंगरेजा में रन थ्रू नाइट (रात भर की दौड़) कार्यक्रम में वे लगातार पेंटिंग बनाकर कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाएंगी।

 

इनका मौके पर ही बेचा भी जाएगा। मिलने वाली राशि निराश्रित बच्चों की मदद में काम ली जाएगी। इसमें पेसिफिक इंस्टीट्यूट के राहुल अग्रवाल, सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के हरीश राजानी, आरके मार्बल ग्रुप, वंडर सीमेंट के अलावा विजेंद्र सिंह चूंडावत, अंबा लाला साहू, यूआईटी के ओएसडी प्रदीप सांगावत भी सहयोग दे रहे हैं। उद्घाटन कलेक्टर विकास भाले करेंगे। आयोजन में आईजी टी.सी. डामोर, एसपी हरीशचंद्र शर्मा, एडीएम बी.आर. भाटी, एएसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। समापन पर मनन की बनाई १क् मिनट की टेलीफिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

Previous articleचूहे ने दिखाई ताकत, कर लिया पैंथर का शिकार!
Next articleवकीलों का गुस्सा बरक़रार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here