babyबांसवाड़ा। एक बच्चे की पैदाइश के दो माह बाद ही दूसरा बच्चा! कुदरत ने तो ऎसा कोई करिश्मा नहीं किया, लेकिन दस्तावेज में दो भाइयों की जन्म तिथि के विवरण में ऎसा गड़बड़झाला हो गया है।

अब यह वार्ड पंच का चुनाव लड़ने के इच्छुक उनके पिता के लिए परेशानी का सबब बन गया है। दावेदार को दस्तावेज में सुधार के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

मामला गढ़ी पंचायत समिति क्षेत्र का है। वार्ड पंच की दावेदारी कर रहे एक जने ने नामांकन की तैयारी के लिए जब दस्तावेज खंगाले तो बच्चों की जन्मतिथि में गड़बड़ी पकड़ में आई।

जानकारी के अनुसार बडे बेटे के विद्यालय स्थानान्तरण प्रमाण पत्र में जन्म तिथि 25 जून 1996 अंकित है, जबकि इससे एक साल छोटे बेटे के जन्म तिथि प्रमाण पत्र में 23 अगस्त 1996 अंकित की हुई। बताया गया कि नामांकन में संतान की जन्म तिथि का विवरण भी देना होता है, इस आधार पर कि कहीं नामांकन खारिज न हो जाए।

Previous articleप्रधानमंत्री ने भक्ति शर्मा के विश्व कीर्तिमान बनाने पर दी शुभकामनाएं
Next articleलूटी पतंगें बेचकर खाई गजक और रेवड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here