• l_dulha-in-helicopter-1461679587उदयपुर का युवक आदिवासी क्षेत्र झाड़ोल में जब हेलिकॉप्टर से पहुंचा तो यह उस गांव के लिए पहला मौका था जब उन्होंने हेलिकॉप्टर देखा। हेलिकॉप्टर से दूल्हे के आने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई थी जिसे देखने के लिए गांववासी उमड़ पड़े।
  • उदयपुर.

    शहर के चांदपोल इलाके में रहने वाले निखिल रलोती कुछ अनूठा करने के चलते आदिवासी अंचल झाड़ोल में अपनी बारात हेलिकॉप्टर में लेकर पहुंचे।

    दरअसल, निखिल रलोती नाम का युवक मॉडलिंग करता है। वहीं, बचपन से अपनी शादी के दौरान कुछ नया करने का मानस था।

  • इसी के चलते निखिल जब अपनी बारात को लेकर रवाना हुआ तो उदयपुर से 40 किमी. दूर झाड़ोल गांव में बारातियों को बस से भेजा और अपनी बहन और दादाजी के साथ खुद हेलिकॉप्टर लेकर पहुंचे।
  • निखिल ने पहले तो गांव के ऊपर करीब 10 मिनट तक हेलिकॉप्टर से चक्कर लगाया। उडऩखटोले से जब दूल्हा रवाना हुआ तो शहर के बीएन कॉलेज ग्राउण्ड पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।
  • वहीं दूल्हेराजा जब अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे उससे पहले तक पूरे गांव में ये खबर फैल चुकी थी और पहली बार हेलिकॉप्टर देखने के लिए कई लोग वहां जमा हो गए। ये उनके लिए बहुत खास मौका था।
Previous articleUdaipur से Ujjain तक बनेगा पर्यटन सर्किट
Next articleउदयपुर में बच्चा गैंग का धमाल, दो सदस्य पकड़े, मिले 70 तोला जेवर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here