अगर छोटे बच्चे ज़िद करे की पापा-पापा आइसक्रीम खानी है और पापा को आइसक्रीम खिलाना अगर भारी पड़ जाए तो? क्या हो अगर एक पिता के आँखों के सामने ही उसकी बेटी की जान चली जाए और पिता कुछ नहीं कर पाए ?

दरअसल नासिक में एक पिता को अपनी बेटी को आइसक्रीअम खिलाना बहुत भारी पड़ गया हुआ यूँ की एक छोटी बच्ची ग्रीष्मा अपने पिता के साथ आइसक्रीम लेने गई थी. बच्ची अपने पिता के साथ दूकान में आती है और सीधे फ्रिज पर चढ़ जाती है जिसमे आइसक्रीम रखी थी और दुकानदार से अपने पसंद की आइसक्रीअम मांगती है।

दुकानदार फ्रिड्ज में से आइसक्रीम निकालता है और तब ही बच्ची के पिता का फोन बजता है और वो फोन पर बात करने क लिए साइड में चले जाते है और तभी बच्ची को ज़ोरदार करंट लगता है और वो फ्रीज़ पर ही चिपक जाती है।

बच्ची के पिता दुकानदार से फिर आइसक्रीम निकालने क लिए कहते है और जैसे ही दुकानदार फ़रीज़े खोलता है बच्ची निचे गिर जाती है। इतने में पिता की नज़र बच्ची पर पड़ती है और वो बच्ची को गिरता देख उसके पास जाते है और बच्ची को हिलाते है लेकिन बच्ची कोई मूवमेंट नहीं करती है।

जल्दी से उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते है। यह घटना बहुत ही दर्दनाक और दिल देहलने वाली है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच पड़ताल चल रही है।

घरवालों को क्या पता था की आइसक्रीम की ये दूकान सबको भारी सदमा दे जाएगी। किसे पता था की ये दूकान घरवालों की खुशियां छीन लेगा ?

ये घटना सभी माँ बाप के लिए सबब भी है और सावधान करने वाली है। अगर आप अपने बच्चों के साथ आइसक्रीम या किसी भी दूकान पर जा रहे है और वह इलेक्ट्रिकल सामन रखा है तो ऐसे में अपने बच्चे का ध्यान रखे बिलकुल भी लापरवाही न बरते।

Previous articleउदयपुर शहर का एक गांव, जहां पांडवों ने अज्ञातवास का समय गुजारा था
Next articleयूपी में माँ की ममता हुई शर्मसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here