body hanging treeधरियावद, ग्राम पंचायत भौजपुर के अन्र्तगत एक विवाहीता की लाश जायाखेडा के समीप जंगल में लटकती मिली, ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस व मेडिकल टीम मोके पर पहुची तथा मृतका के घर वालो सुचना कर शव को पोस्टमार्टम करकर शव परिजनो के सुपूर्द किया गया तथा अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

थानाधिकारी शैलेन्द्रसिंह ने बताया कि मृतका के पिता राया पिजा देवजी मीणा निवासी आडाफला मुणिया ग्राम पंचायत भौजपुर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरी लडकी अपने ससुराल से १६ दिसम्बर को अपनी नडंद के यहॉ माण्डवी में गई थी तथा दो दिन वहॉ पर रहने के बाद वहॉ से पुन: १८ दिसम्बर को दोपहर १ बजे करीब अपने घर ससुराल मंगरीफला के लिए रवाना हुई थी तथा घर पर नही पहुची।

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका कनुडी पति केसीया मीणा उम्र २५ वर्ष निवासी ससुराल मुणिया के मंगरीफला में रह रही थी। उसका पति अहमदाबाद में काम करने के लिए गया और पिछले ६ माह से वही पर मजदुरी कर रहा है। मृतका की शादी बचपन में ही करा दी गई थी और उसके कोई बच्चा भी नही है। मृतका १६ दिसम्बर को अपने ससुराल से कह कर नडंद के यहॉ पर जाने के लिए रवाना हुई और नडंद के यहॉ पर दो दिन रूककर वापिस अपने घर को निकली थी।

ए एस आई नारायणसिंह ने बताया कि मोके पर पुलिस पहुची तो वहॉ पर सागवान के पेड से महिला की लाश लटकी हुई थी जिसे ग्रामीणों की मदद से पेड से उतारकर परिजनों को जानकारी दी गई तथा मेडिकल टीम को बुलाया गया। परिजनों की सहमति से मृत महिला का पोस्टमार्टम किया गया तथा लाश परिजनों के सुपूर्द कर दी गई।

ए एस आई ने बताया कि मृतका के पिता राया पिता देवजी मीणा निवासी मुणिया ने धरियावद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तथा मामले के जांच की मांग की। उन्होने बताया कि उक्त महिला के घर सुसराल तथा नडंद के यहॉ पर पता लगाया जा रहा हे तथा मामले की तप्तीश जारी है।

Previous articleबैंको की हडताल से 100 करोड के चेक अटके
Next articleपासपोर्ट कार्यालय के लिए राज्यपाल को दिया ज्ञापन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here