smart-city-1441146497लेकसिटी को ‘स्मार्टसिटी’ बनाने की कवायद शुरू
कलक्टर ने कार्ययोजना बनाने ‘टीम उदयपुर’ से मांगे सुझाव
‘विश्व की बेस्ट स्मार्ट सिटी’ बनाने का लक्ष्य
उदयपुर, सरकार द्वारा उदयपुर को ‘स्मार्ट सिटी’ के रुप में विकसित करने के लिए चयन के बाद अब जिला प्रशासन द्वारा भी उत्साहपूर्वक कार्ययोजना तैयार करने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इस संबंध में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने ‘टीम उदयपुर’ के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उदयपुर को ‘विश्व की बेस्ट स्मार्ट सिटी’ बनाने के लिए अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव दें।
कलक्टर गुप्ता ने ‘वाट्सअप पर अपने द्वारा तैयार किए गए ‘टीम उदयपुर’ गु्रप में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्मार्ट सिटी के तहत प्रथम स्तर पर चयन के बाद सभी का दायित्व है कि इसे सफल बनाने के लिए अपने समर्पित प्रयास करें। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी कार्ययोजना तैयार करने के लिए अपने संक्षिप्त और ठोस सुझाव सोमवार तक लिखित में प्रस्तुत करें ताकि उनके आधार पर लेकसिटी को बेहतरिन स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को खुले मन से सुझाव देने का आह्वान करते हुए यह भी कहा है कि उनके सुझाव स्वयं के अपने हो और अपने सुझावों को देते वक्त किसी प्रकार की परवाह भी ना करें।
Previous articleमासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ गायत्री के जीवन का ‘‘पतझड़’’
Next articleइस बार भी गड़िया देवरा ने फोड़ी मटकी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here