विश्व की सबसे महंगी फ़िल्म
क्योकि फ़िल्म में सुपर हीरोज की भरमार है इसीलिए एक भाग में आलेख को समेटना नामुमकिन था , इसीलिए फ़िल्म के आने तक इसके 4 या 5 भाग में आपके सम्मूख पेश करूँगा
फ़िल्म में आयरन मैन, थॉर, केप्टन अमेरिका, स्पाइडर मैन, डॉक्टर स्ट्रेंथ, ब्लेक पैंथर, ब्लेक विडो, हल्क, विज़न,गार्जियन ऑफ गेलेक्सी के पात्र, क्विक सिल्वर, डेडपूल, और बहुत सारे सुपर हीरोज
मिलकर सामना करेंगे थॉनोस का,
जंग है ततिलास्माई पत्थरो के लिए थॉनोस दुनिया के 6 करिश्माई पत्थर पाकर पूरे ब्रह्मांड का सर्वशक्तिशाली व्यक्तित्व बनाना चाहता है। बस उसे रोकने के लिए सभी सुपर हीरो एक जुट होकर और पृथ्वी को बचाने की जंग लड़ेंगे,
*अगली कड़ी में इन स्टोन्स का खुलासा करने की कोशिश करूंगा,*
इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म 2012, पहली 15 में दूसरी ओर अब 27अप्रेल 2018, तीसरी फिल्म देखने को मिलेगी.
मार्वल प्रोडक्शंस के एवेंजर्स का नाम आते ही कैप्टेन अमेरिका, थॉर, हल्क, आयरन मेन जहन में घूमने लगते है. लेकिन इस बार साथ मे दिखेंगे. गार्जियन ऑफ गेलेक्सी के पात्रों के अलावा ब्लेक पेंथर, ब्लेक विडो, विज़न, विंटा सोल्जर. लोकी ओर मार्वल के सबसे बड़े विलेन थानोस।

फ़िल्म की कहानी कुछ यूं बुनी गई है कि इनफिनिटी स्टोन्स जिसकी खोज में थानोस धरती पर पहुचता है और इस स्टोन्स की खासियत यह है कि जिसके पास यह स्टोन्स, वह ब्रमांड का सबसे बड़ा विजेता, सर्वशक्तिमान होगा।
विजन के फैन्स के लिए फ़िल्म से बुरी खबर है कि उसका विजन ओर सोर्स चले जाता है और आयरन मेन, हल्क भी थानोस के आगे पस्त दिखाई देंगे।
अच्छी खबर यह है कि कैप्टेन अमेरिका पूरी टीम को साधेंगे ओर सब मिल कर सामना करेंगे थानोस का।
यह फ़िल्म 2 भाग में बनी है :
पहला इस साल, दूसरा अगले साल प्रदर्शित होगा उसके बाद एवेंजर्स श्रृंखला समाप्त हो जाएगी।
एवेंजर्स के फैन्स के लिए यह एक बुरी खबर भी है कि फ़िल्म के दूसरे भाग के बाद इस पर काम बंद हो जाएगा।
फ़िल्म के ट्रेलर भी लाजवाब बनाया है जबरदस्त एक्शन और कम्प्यूटर जनित vfx से भरपूर.
यही फिल्मे भविष्य में भारतीय फिल्मों का मार्गदर्शन करेगी,
अगले भागो में
इनफिनिटी स्टोन्स- कौन कौन से है
फ़िल्म बजट, कमाई
कैसे मार्वल की सारी फिल्मे एक दूसरे से जुड़ी हुई है,
किस तरह मार्वल ने एक तारतम्यता के तहत सारी फिल्में गूँथते हुवे इस फ़िल्म तक पहुचा,
सारे सुपर हीरो कैसे और क्यो साथ मे है,
इनही मुद्दों पर चर्चा रहेगी,

समीक्षक :
इदरीस खत्री

Previous articleऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हर तीसरे शख्‍स को मि‍ल रहा है नकली सामान, सर्वे में खुलासा
Next articleबधाई हो सरकार ने पेट्रोल के दामों को उन उंचाई पर पहुचा दिया जहाँ पिछले 55 माह में नहीं पहुच सके थे – सबसे महंगा, डीजल भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here