किसी भी हथेली में हृदय रेखा वह रेखा है जो दिल से जुड़ी भावनाओं के विषय में बतलाती है। इसे हार्ट लाइन भी कहा जाता है। आमतौर पर किसी भी हथेली में हृदय रेखा इंडेक्स फिंगर या मीडिल फिंगर से शुरू होकर लिटिल फिंगर के नीचे तक जाती है। हस्तरेखा शास्त्र में इसे देखकर कई बातों के बारे में जाना जा सकता है। ये लाइन लव लाइफ और इंसान के नेचर के बारे में बताती है।

लव लाइन से जानिए अपने बारे में – 

– जिन लोगों के हाथ में हृदय रेखा इंडेक्स फिंगर और मीडिल फिंगर के बीच से शुरू होती है वो लोग स्वभाव से सच्चे और शांत होते हैं।

– ये लाइन छोटी हो और मीडिल फिंगर से शुरू होकर रिंग फिंगर के नीचे वाले हिस्से पर खत्म हो जाए तो प्रेम में वासना होती है। ऐसा योग होने पर पूरी तरह से स्वार्थी व्यवहार हो सकता है।

– ये लाइन एक छोर से शुरु होकर दूूसरे छोर तक जाए तो इंसान का स्वभाव वर्तमान में जीने वाला होता है। ऐसे लोग सपनों की दुनिया से दूर रहते हैं। स्वभाव से भावुक व जलन करने वाले भी हो सकते हैं।

– इस रेखा का लाल होना और अधिक गहरा होने से स्वभाव से तेज हो सकते हैं। किसी बुरी आदत का शिकार भी बन सकते हैं।

-दो हृदय रेखा हो और उनमें किसी भी प्रकार का दोष न हो तो बुद्धि सात्विक होती है।

– इस रेखा का बीच में से टूटना, प्रेम संबंधो में बिखराव होने की तरफ इशारा करता है।

​- हृदय रेखा पतली हो, गहरी न हो और होकर हल्की हो तो स्वभाव में रुखापन होता है।

– ये रेखा पहली उंगली यानी इंडेक्स फिंगर के नीचे से शुरू होती है तो यह दृढ़ निश्चयी और आदर्शवादी होने का संकेत है।

– ये लाइन इंडेक्स फिंगर के ठीक नीचे से शुरू हो तो ये मानसिक रुप से परेशानी का इशारा है।

Previous articleउदयपुर के नए आयुक्त विकास भाले, पुलिस कप्तान राष्ट्र्दिप और UIT सचिव उज्जवल राठोड।
Next articleराजस्थान में गो तस्करी के शक में एक की पीट-पीटकर हत्या – मोब लिंचिंग की घटनाएँ नहीं रुक रही .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here