शियोमी ने अपने पॉपुलर बेज़ल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन Mi Mix 2 की कीमत में फिर से कटौती कर दी है. कंपनी ने इस फोन पर 3000 रुपये कम कर दिए हैं. इस फोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 35,999 रुपये रखी गई थी. और इससे पहले भी शियोमी ने इस फोन पर 3,000 रुपये कम किए थे. कटौती के बाद Mi Mix 2 को कस्टमर्स 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन की असल कीमत 35,999 रुपये है.

Mi Mix 2 में 5.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एज-टू-एज यानी बेजल-लेस है. इसक अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसका डिस्प्ले फुल HD+ 2160 x 1080 रिजॉल्यूशन के साथ आता है.Photo: News18

स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कैमरे की बात करें तो मोबाइल में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो डुअल टोन फ्लैश के साथ आता है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है

पावर के लिए मोबाइल में 3,400 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. यह मोबाइल क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी 3.0 सपोर्ट करता है

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम ट्रे है जिसमें दोनों नैनो सिम का ऑप्शन है. इसके अलावा इसमें कई स्टैंडर्ड सेंसर्स हैं. इनमें कंपस मैग्नेटोमीटर, ऐक्सेलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और बैरोमीटर शामिल हैं. इसके अलावा वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3G और 4G कनेक्टिविटी भी दी गई है

 

 

Previous articleMLSU रिवेल से कमाता है करोड़ों रुपया, पहले त्रुटी पूर्ण परिणाम घोषित बाद में सुधार के नाम पर छात्रों से वसूलता है रुपया .
Next article“निपाह” VIRUS का कहर, राजस्थान में हुआ अलर्ट – केरल में 12 की हो गयी मौत .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here