चरनोट भूमि से कब्जा हटवाया

Date:

उदयपुर, शहर के समीप भुवाणा ग्राम पंचायत में चरनोट की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करवा रखी चार लोगों का कब्जा हटवाया गया। इधर क्षेत्रवासियों ने आक्रोश व्यक्त किया कि क्षेत्र में बसी पूरी कॉलोनी ही अवैध है और पंचायत की ओर से सभी को फर्जी पट्टे दिए गए है।

भुवाणा ग्राम पंचायत में भुवाणा क्षेत्र के पास बनी राजेश्वर नंद कॉलोनी में शनिवार को गिर्वा तहसील का अतिक्रमण निरोधी दस्ता पहुंचा और कॉलोनी में सबसे अंत में बने चार प्लोटों की बाउण्ड्रीवॉल तोडनी शुरू कर दी। यह देखकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्यक्त कर दिया। एक प्लोट की बाउण्ड्रीवॉल को तोडने के बाद जब दूसरी दूसरी बाउण्ड्री वॉल को तोडने का प्रयास किया तो मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने विरोध किया तो दस्ते ने जिला कलेक्टर के आदेश होना बताया। परन्तु क्षेत्रवासियों के मांगे जाने पर दस्ते के पास कोई आदेश नहीं मिला। इसके साथ ही शनिवार को छुट्टी के दिन अतिक्रमण तोडने पर विरोध व्यक्त किया। लोगों के विरोध को देखते हुए एक बार तो दस्ता वहां से चला गया। क्षेत्रिय लोगों ने बताया कि पूरी कॉलोनी को चरनोट की भूमि में बसी हुई है और करीब ५०० मकान बने हुए है। क्षेत्रिय लोगों ने बताया कि सभी को पंचायत की ओर से ही पट्टे दिए गए है। इसके बाद केवल ३ या ४ लोगों के खिलाफ सरपंच अपनी मनमर्जी से कार्यवाही करवा रही है। इधर इस बारे में जब सरपंच पति से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने जांच कर इसे तोडने के लिए आदेश दिया था। इसी कारण कब्जों को हटाने के लिए गिर्वा, पंचायत समिति से इस्पेक्टर और दस्ता आया था, अतिक्रमण तोडा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Reel Outlaws Slot: Information, 100 percent free Revolves Reel Rush Rtp $step one put and much casino Tropezia Palace more

BlogsChimney Care for, Cleanup & Fix Characteristics Michigan, Colorado,...

10 Greatest Online casinos for casino Oktoberfest real Currency July 2025

PostsIn control Gambling inside Canada - casino OktoberfestLarge &...

Queen Isabella Demo Enjoy Free Slot Online game

PostsTrying to find free slots incentives?Special features: Encourage Your...