दलपत ने चलाई थी प्रवीण पालीवाल पर गोली

Date:

Shok1
दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी सहित तीन फरार
उदयपुर। शास्त्री सर्कल स्थित स्टारलाइन नामक कपड़े के शोरूम में होली की शाम हिस्ट्रीशीटर प्रवीण पालीवाल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सूरजपोल निवासी साहिल पुत्र सुंदरलाल और अंबामाता निवासी करणसिंह पुत्र मोतीसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुलिस को मुख्य आरोपी नरेश हरिजन सहित दलपत सिंह पुत्र रण सिंह व चंचल महाराज की तलाश है। वारदात के दौरान काम में ली गई फोर्ड-फिगो कार सूरजपोल थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर भरतनाथ की है। हालांकि वारदात के समय भरतनाथ की मौजूदगी का कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रवीण पालीवाल को गोली मारने के लिए लगभग चार दिन तक रैकी की गई थी। रैक ी के बाद होली की शाम को जब मृतक प्रवीण शास्त्री सर्किल स्थित स्टारलाइन नामक कपड़े के शोरूम में उसकी पुत्री के लिए कपड़े लेने गया, तो वहीं पर साहिल, दलपत, करण व चंचल महाराज पहुंचे गए। आरोपी साहिल व दलपत कार से उतरकर मृतक प्रवीण से मिलने के लिए शो रूम पर पहुंचे। जहां आरोपियों ने उसकी पुत्री को होली का नेग देकर प्रवीण से बात करने लगे। उसी दौरान दलपत ने पिस्टल निकालकर प्रवीण पर फायर कर दिए। उसी दौरान मृतक प्रवीण के गनमैन विजेंद्र ने दलपत व साहिल पर फायर करना चाहा, तभी शो रूम के बाहर खड़े करण सिंह ने विजेंद्र को गोली मार दी, जो कि उसके पेट में जा लगी। आरोपी करण के द्वारा कवर फायर करने के दौरान एक गोली साहिल के पांव में भी लग गई।
दो-दो के समूह में फरार हुए : हत्या के बाद चारों आरोपियों ने दो-दो का एक समूह बनाया और फरार हो गए। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह चित्तौडग़ढ़ जिले के जोगणिया माता पहुंचे, जहां एक दिन रुकने के बाद आरोपी पुन: चित्तौडग़ढ़ होते हुए आवरीमाता चले गए, वहां से फिर उदयपुर होते हुए एक निजी वाहन द्वारा गोगुंदा के टोलनाके पर पहुंच गए, जहां पर वह जोधपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने दोनों अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ये है आरोपी : नरेश हरिजन सूरजपोल का हिस्ट्रीशीटर है। नरेश के खिलाफ शहर के कई थानों में दुष्कर्म, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस, मारपीट, जानलेवा हमला सहित अन्य आरोप के 27 मामले दर्ज हैं। दलपतसिंह हिरणमगरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
दलपतङ्क्षसह के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमले के चार मामले दर्ज है। साहिल हरिजन वारदात को रचने वाला मुख्य आरोपी नरेश हरिजन का भतीजा है। इसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला करने, मारपीट, बलवा सहित पिस्टल रखने के आरोप में आम्र्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं। करणसिंह के खिलाफ मारपीट का एक मुकदमा दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

DrückGlück Provision Kode ohne Einzahlung July 2025 BESTES Prämie Offer hierbei!

ContentDies Thema Free Spins within DrückGlückNoch mehr Maklercourtage PromotionenFazit:...

10 Better Mobile Casinos and you may Apps for real Currency Video game 2025

ContentOpting for High RTP PortsWhich are the Advantages of...

Darmowe Hazard Automaty Hot Spot od Sizzling HotSpot

Na temat dzierżysz pełne przekonanie, iż grasz przy wartym...

DrückGlück mobile App je iOS & Menschenähnlicher roboter Religious spielen!

ContentExistiert es die DrückGlück App?Spielhölle AngeschlossenGibt’s den mobilen Drückglück...