पॉवर और प्‍यार: पति छोड़ ब्‍वॉयफ्रेंड संग लिव इन रिलेशन में महिला विधायक

Date:

14-mla-wife-in-illicit-relationshipलखनऊ। एक महिला विधायक की प्रेम कहानी यूपी में चटखारे लेकर पढ़ी जा रही है। 13 साल के इस लव स्‍टेारी में ड्रामा, फुल ऑन इमोशन और क्‍लाइमेक्‍स है। सबसे अहम बात ये है कि आरोपों की तो लाइन लग गई है मगर अपने बारे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। आगे की घटना बताने से पहले आपको पलव स्‍टोरी सुना देते हैं। महिला का नाम लक्ष्‍मी गौतम है और वो सत्‍ताधारी समाजवादी पार्टी से चंदौसी विधानसभा सीट से विधायक हैं। लक्ष्‍मी की उम्र जब 16 साल की थी तब उन्‍हें अपने से 10 साल बड़े यानी कि 26 साल के एक सरकारी अध्‍यापक से प्‍यार हो गया था। उसका नाम दिलीप है। छोटे मोटे गिफ्ट देने से प्यार की नींव पड़ी। बातें हुईं और बात बढ़ते-बढ़ते बहुत बढ़ गई। लक्ष्‍मी की बात मानें तो उसने दो बार अबॉर्शन करावाया। प्‍यार के दौरान दोनों ने छुट्टियों में पहाड़ी वादियों की खूब सैर की। बकौल लक्ष्‍मी वर्ष 2003 में दोनों घूमने के लिए मसूरी, नैनीताल और शिमला तक गए। यहां के बड़े होटलों में ठहरते थे। दिलीप लक्ष्‍मी को साड़ी पहनाकर किसी विवाहित महिला के लिबास में ही लेकर जाता था ताकि किसी को शक ना हो। खैर बाद में दोनों विवाह के बंधन में बंध गये और बच्‍चे भी हुए।

अब घटनाक्रम पर नजर डालते हैं। दोनों की प्रेम कहानी खत्‍म हो चुकी है और दिलीप का आरोप है कि लक्ष्‍मी बिना तलाक के किसी गैर मर्द के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है। बतौर दिलीप लक्ष्‍मी किसी गैर मर्द के साथ घूमती और फिल्‍मे देखती है। दिलीप का ये भी आरोप है कि लक्ष्‍मी विधायक बन गई और जब उसके पास ताकत आ गई तो वो अब उसे अपनी बेटियों से मिलने से भी रोक रही है। वहीं लक्ष्मी ने तमाम आरोपों को बेबुनियाद करार दिया और दलील दी कि विधायक बन जाने की वजह से उनके रिश्ते को ये दिन देखना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने चुना है तो राजनीति कैसे छोड़ दें। लक्ष्‍मी का कहना है कि दिलीप तो पहले से शादीशुदा था। लेकिन यह बात छुपाए था। लक्ष्‍मी ने कहा कि दिलीप मुझपर इतना शक करता है कि विधानसभा सत्र में विधायकों से भी नहीं मिलने देता था। कहता था कि सिर्फ हस्ताक्षर कर घर लौट आओ। वहीं विधायक लक्ष्मी गौतम अपने संबंधों के बारे में पूछे जाने पर खामोश हो जाती हैं। उनके पति दिलीप का आरोप है कि लक्ष्मी गौतम के प्रेम संबंध चंदौसी के ही एक मुकुल नाम के लड़के से हो गए हैं। वह खुद कई दफा अपनी पत्नी को उनके प्रेमी के साथ पकड़ चुका है। कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। मालूम हो कि इस अजब प्रेम की गजब कहानी का खुलासा गुरुवार को तब हुआ था जब उसके पति दिलीप को मुरादाबाद स्थित आवास से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया। अब दोनों मीडिया के सामने चीख-चीखकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस लड़ाई का विधायक की कुर्सी पर क्या असर पड़ेगा इसका आकलन करने में पार्टी भी जुटी है।

 

 

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Time2play’s Guide to Local casino A real income Online game inside 2025

ContentPut BonusCome across ports that offer many different bonus...

50 casino 16 gratis spins geen storting Noppes Spins Starburst No Deposito Buitenshuis Betaling

Ermee schenkkan jij heel lang acteren waarderen vereisen van...

Inactive Position 100 percent Dice and Roll slot no deposit free Gamble Internet casino Slots Zero Download

ContentDice and Roll slot no deposit - Well-known slotsProbably...

VPN-Untersuchung 2025: Top-VPN-Anbieter inoffizieller mitarbeiter Kollationieren

ContentApple iPhone 16 unter einsatz von MacBook Air M4...