फेसबुक पर आपत्ति जनक फोटो से आक्रोश

Date:

उदयपुर में फेसबुक पर मुस्लिम समुदाय के पवित्र धार्मिक स्थलों के आपत्तिजनक चित्रों से आक्रोशित युवा रात तक नारेबाजी करते रहे, एसपी व कलेक्टर पहुंचे, क्षेत्र में पुलिस बल तैनात

 धार्मिक भावना भड़काने के उद्देश्य से फेसबुक पर डाले गए आपत्तिजनक चित्रों से रविवार रात को यहां मुखर्जी चौक में तनाव की स्थिति बन गई। मुस्लिम समुदाय के युवाओं की भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी करने लगी। ये सभी लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे ।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर हेमंत गेरा, एसपी आलोक वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। रात 11 बजे समाज के लोगों की बैठक में प्रशासन को सोमवार शाम तक आरोपी को गिरफ्तार करने का समय दिया गया है। इसके बाद आगामी रणनीति तय की जाएगी। कुछ युवाओं ने उदयपुर बंद कराने की भी चेतावनी दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आपत्तिजनक चित्रों से आक्रोशित युवा रात करीब 9.00 बजे मुखर्जी चौक स्थित अंजुमन तालीमुल इस्लाम संस्थान के बाहर एकत्र हुए और संस्थान के पदाधिकारियों से विरोध करते हुए मांग करने लगे। कुछ ही देर में यहां अन्य लोगों की भी भीड़ बढ़ती गई। आक्रोशित युवाओं को देखकर पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। माहौल गरमाने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि फेसबुक का अकाउंट बंद करवाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद युवाओं का आक्रोश खत्म नहीं हुआ। आक्रोशित युवा उग्र आंदोलन की बात करने लगे। कुछ युवाओं ने कागज, पोस्टर और टायर जलाए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों व मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठकें होती रही। रात 11 बजे मौलाना जुल्करनैन ने यह ऐलान किया गया कि सोमवार शाम तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर उदयपुर बंद कराने का भी कदम उठाया जा सकता है। इसके बावजूद युवा नहीं माने और अंजुमन बिल्डिंग में चढ़ गए। अंजुमन के सदर शराफत खान ने बताया कि ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि यह धार्मिक भावना भड़काने की हैसियत से ऐसा किया गया है। लोगों को संयम बरतना चाहिए। सरकार और प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि किसी व्यक्ति ने धार्मिक भावना भड़काने के लिए ही गलत आईडी बनाकर आपत्तिजनक चित्र लोड किए। युवाओं को समझाइश करने वालों में पुलिस उप अधीक्षक अताउर्ररहमान, पूर्व पार्षद नजर मोहम्मद, फिरोज, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जहीरुद्दीन सक्का, सलीम भाई मेवाफरोश, मोइनुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद थे |

2 COMMENTS

  1. sir media is baat ko lekar cm gehlot per dabav bana sakti hai. aap is baat ko me or news chanel akhbar me de ke or sarkar us asamagik tatav ke khilaf action le

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Greek Letters Unicode & HTML Codes

BlogsHit 3 Signs to help you Winnings a prizeMust...

Thunderkick gokhal Allemaal watten jij toestemmen kennis overheen het Thunderkick games

CapaciteitRitme aanname Beast: Quetzalcoatl’su Trial AfloopVideoslotsAndere gekke bedenking adembenemend...

Taking the effort: making initial move and connecting along with other singles

Taking the effort: making initial move and connecting along...

Wix Analysis Wix App Field

That have Wix’s the fresh AI creator, you could...