बस में आग लगने से तीन श्रमिकों की मौत, चार घायल

Date:

उदयपुर, मयुर मील की बस में आग लगने से मरने वाले तीन श्रमिकों में से एक की शिनाख्त हुई।

प्रकरण के अनुसार ऋषभदेव स्थित धागा पै*क्ट्री से श्रमिकों को मंगलवार रात घर छोडने जा रही बस में अचानक लगी आग से ३ श्रमिकों की जलने से मौके पर मौत हो गई जिसकी शिनाख्त के अभाव में पुलिस ने मृतको का शव ऋषभदेव चिकित्सालय में रखवाया जहां बुधवार को एक मृतक परेडा निवासी प्रकाश (२८) पुत्र भैरा मीणा के रूप मे शिनाख्त कर परिजनो को सूचना कर दी गई। जिनके आने पर पोस्टमार्टम होगा जबकि हादसे में झुलसे भूदर निवासी राम लाल (२६) पुत्र पूना, गोविन्द पुत्र रूपा, पादेडी निवासी नारायण (३०) पुत्र नानजी,परोडा निवासी नारायण पुत्र हांजा मीणा एम बी चिकित्सालय उदयपुर में उपचाररत है। उल्लेखनीय है कि मयूर मील से छूट्टी होने पर रात ११ बजे मील की बस भूदर, कोटावाडा, पाडेरी, परेडा सहित गांवो के श्रमिकों को छोडने के लिए रवाना हुई। श्रमिको को छोडते हुए अंतिम स्टाप कोजावाडा के लिए रवाना हुुई। इस दौरान भूदर में अचानक बस में आग लग गई। जिससे तीन श्रमिकों की मृत्यु हो गई तथा चार श्रमिक झुलस गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक ऋषभदेव मिलन कुमार, ऋषभदेव थानाधिकारी अमर ङ्क्षसह मय टीम ने मौके पर पहुंच जांच कर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू कर मृतको को उदयपुर चिकित्सालय भिजवाया तथा अज्ञात मृतको को ऋषभदेव चिकित्सालय मोचेरी में रखवाया जिनकी शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Plinko spel in Nederland – Online Сasino spel.4212

Plinko spel in Nederland - Online Сasino spel ...

Казино Официальный сайт Pin Up Casino играть онлайн – Вход Зеркало.6399 (2)

Пин Ап Казино Официальный сайт | Pin Up Casino...

1Win India – Online Betting and Casino 1Win App.3202

1Win India - Online Betting and Casino | 1Win...

한국의 온라인 카지노 – 검토 360

한국의 온라인 카지노 - 검토 ...