रोडवेज बस पलटने से १६ यात्री घायल

Date:

चित्तौडगढ, चितौडगढ-कोटा फोरलेन मार्ग पर उदयपुर से बेंगू के मध्य चलने वाली चितौडगढ आगार की रोडवेज बस नगरी के समीप अनियंत्रित होकर पलट कर १० फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे बस में सवार १६ यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, उदयपुर से बेंगू के मध्य चलने वाली राजस्थान रोडवेज की चितौडगढ आगार की बस सोमवार दोपहर को उदयपुर से चितौडगढ आकर बेंगू जा रही थी। इस दौरान नगरी के समीप अनियंत्रित होकर १० फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे बस यात्रियों में हा-हाकार मच गया। महिलाओं के रोने व चिल्लाने की आवाज दूर-दूर तक पहुंच गई। आस-पास के खेतो में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और घायलो को सामान्य चिकित्सालय चितौडगढ पहुंचाया गया। घायलो में कान्तादेवी नामधरानी, विमलाबाई नामधरानी, सीताबाई वैष्णव, रामकन्या, शोभा गगरानी, शांता गगरानी, कान्ता पत्नि बालु सभी निवासी बस्सी व कन्हैयालाल, धापुबाई निवासी बेंगू, जयराम पुत्र भुवाना व जयराम पुत्र सम्पत निवासी हापाखेडी कपासन व निर्मला पत्नि अर्जुन निवासी मडवदा बेंगू व अनिल, उदयलाल, गजराज कंवर आदि घायल हो गए। घायलो में उदयलाल, सोहनीबाई व जयराम की हालत गम्भीर है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक विक्रमसिंह, गंगरार वृताधिकारी सतीशकुमार मीणा व आगार प्रबंधक सोहराब खां मौके पर पहुंचे। वही भाजयुमो नगर अध्यक्ष अशोक पण्डित रघु शर्मा, भोलाराम प्रजापत, कमलेश पुरोहित, अशोक रायका व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रवि गाडरी मौके पर पहुंचे और घायलो की कुशक्षेम पुछी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

High-society Slot machine On the web RTP, Gioca gratis Microgaming Giochi di Casinò

ContentRates The online gameOnline slots RatingsExtra HasHigh-society RTP and...

Go Apples Position Have fun with Monkeys for Big Wins about this NetEnt Slot

BlogsMonkeys Wade Apples MultiMax Totally free Enjoy inside Demo...