Udaipur.गुजरात अमरेली जिले का एक छोटा सा गांव बाबरा इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में हैं। वह भी एक बकरे की वजह से। दरअसल इस गांव में एक बकरा है, जो रोजाना एक किलोग्राम दूध देता है। यह बकरा गांव में स्थित मंदिर के एक महंत के पास है। यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। महंत के बताए अनुसार इस हैरतअंगेज घटना को देखने अब दूर-दराज के गांव वाले भी यहां आने लगे हैं।
इस बारे में मंदिर के महंत सीमारामबापू का कहना है कि कुछ महीनों पहले तक यह साधारण बकरा ही था। लेकिन अचानक उसके थन निकल आए और जब उन्होंने उसे दुहना शुरू किया तो यह बिल्कुल बकरी के दूध जैसा ही था।
इसमें भी आश्चर्य की बात यह है कि बकरे के थन को किसी भी समय दुहा जाए, उसमें से दूध आने लगता है। महंत के बताए अनुसार दिन भर में यह बकरा अब लगभग एक किलोग्राम दूध देने लगा है।