अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी, पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदान दल || Wagad Post Bulletin || 30-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी 17 लाख शराब की जब्त

खबर 2 – जिले में कल तीसरे चरण के चुनाव के चलते पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदान दल

खबर 3 – कोविड लैब कार्मिक सहित 36 संक्रमित मिलेआज एक पारी में जांच नहीं

खबर 4 – तीन गांवाें के लिए अलग से बिजली लाइन, 20 हजार उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग से राहत

खबर 5 सांसद कनकमल कटारा  की मुसीबते बढ़ सकती है .जनता का सवाल ,शादियों में अंकुश तो सांसद की सभा में भीड़ को छूट क्यों

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी 17 लाख शराब की जब्त

Udaipur.  बिछीवाडा पुलिस ने रतनपुर बोर्डर पर अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | वही ट्रक से 17 लाख कीमत के 291 अवेध शराब के कार्टन बरामद किये है | बिछीवाडा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की मुखबिर के जरिये रतनपुर बोर्डर से अवैध शराब तस्करी की सुचना मिली थी जिस पर रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी की गई इस दौरान एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो ट्रक में कपड़ो की कतरन की आड़ में अवेध शराब भरी हुई थी | जिस पर ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया | ट्रक से पुलिस ने 291 कार्टन अवेध शराब के बरामद किये जिनकी बाजार की कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई जा रही है | इधर पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने शराब को हरियाणा से भरकर गुजरात ले जाना बताया है | पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |

 

खबर 2 –  जिले में कल तीसरे चरण के चुनाव के चलते पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदान दल

Udaipur. डूँगरपुर जिले की पंचायती सदस्य की 42 सीटों पर और जिला परिषद की 6 सीटों पर  चुनाव को लेकर जिले में कल तीसरे चरण के चुनाव होने वाले हैं जिसमें जिले की बिछीवाड़ा  और झोथरी  में पंचायत समिति मतदान होने को है, ऐसे में डूंगरपुर शहर के SBP कॉलेज ग्राउंड में मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां की गई है, पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में काेराेना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी जिसमे मास्क  और सोशल डिस्टेंसिंग और आदि गाइडलाइन की पालना करना अनिवार्य होगा, चुनाव की इसी कड़ी में आज एसबीपी कॉलेज परिसर में जिले के निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर ऑफिसर स्कोर चुनाव संबंधित दिशा निर्देश दिए जिसके बाद सेक्टर ऑफिसर चुनाव काउंटर ईवीएम मशीन  और जरूरतमंद चुनावी की सामग्री लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए,

 

खबर 3 – कोविड लैब कार्मिक सहित 36 संक्रमित मिलेआज एक पारी में जांच नहीं

Udaipur.  जिला कोविड लैब का एक कार्मिक कोरोना संक्रमित आने से रविवार शाम को लैब को सैनिटाइज करने के बाद बंद कर दिया है। सोमवार सुबह की पारी में लैब में जांचें नहीं होंगी तथा शाम की पारी में लैब खुलने के बाद सैंपलों की जांच शुरू की जाएगी।रविवार को कोविड लैब कार्मिक सहित 36 नए कोरोना संक्रमित मिले । इन संक्रमितों में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से मरीज पॉजिटिव आए हैं। अधिकांश मरीज बिना लक्षण वाले होने से होम आईसोलेट किया गया है। त्योहारी सीजन के बाद पंचायत चुनाव चल रहे हैं। अब सावे भी शुरू हो गए है। ऐसे में राेगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दीपावली के बाद से अब तक 700 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से कई रोगियों की स्थिति गंभीर होने के कारण उनको उदयपुर या फिर अहमदाबाद के लिए रैफर करना पड़ा है।

 

खबर 4 – तीन गांवाें के लिए अलग से बिजली लाइन, 20 हजार उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग से राहत

Udaipur. दाेवड़ा पंचायत समिति के करीब 20 हजार से अधिक उपभोक्ता के लिए राहत की खबर है। उनके लिए एक अलग से फीडर बनाने का काम शुरू हाे चुका है। जिसके लिए करीब 20 लाख से अधिक का बजट केंद्र सरकार की दीनदयाल उपाध्याय याेजना के तहत खर्च हाेगा। याेजना में प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है। काम भी इसी माह शुरू हाे जाएगा। इससे दाेवड़ा पंचायत समिति के करीब दाे दर्जन से अधिक गांवाें काे बिजली की अा रही ट्रिपिंग और छीजत से बहुत राहत मिलेगी। दाेवड़ा पंचायत समिति में पिछले लम्बे से बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग चल रही है। यहां पर 20 हजार से अधिक गांवाें का भार डिस्काॅम से डूंगरपुर ग्रामीण सब डिवीजन के पास है। जिसका एईएन डूंगरपुर मुख्यालय पर बैठता है। इस परिक्षेत्र में करीब 50 किलाेमीटर लम्बा क्षेत्र है। जिससे बिजली समस्या की हर समय परेशानी रहती है। यहां पर बिजली सुधार के लिए पिछले दस वर्ष से 132 केवी ग्रिड स्टेशन खाेलने की मांग चल रही है। इसके अलावा इसी परिक्षेत्र में नया एईएन ऑफिस खाेलने की भी मांग है। इसके बावजूद काेई ध्यान नहीं दे रहा था। इसी के चलते माैजूदा राज्य सरकार की ओर से पुनाली में 132 केवी स्टेशन की प्रशासनिक स्वीकृति जरूर दी थी लेकिन दाे साल से वित्तीय स्वीकृति नहीं दी थी। इसके कारण यहां के लाेेगाे काे परेशानी बढ़ती जा रही थी। अब केंद्र की दीनदयाल उपाध्याय याेजना में फीडर सेपेरेशन से लोगों काे राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।

 

खबर 5 – सांसद कनकमल कटारा  की मुसीबते बढ़ सकती है .जनता का सवाल ,शादियों में अंकुश तो सांसद की सभा में भीड़ को छूट क्यों

Udaipur. कोरोना महामारी के चलते जनता के  साथ दोगला व्यवहार किया जा रहा है ,इस वक्त सांवो  का सीजन है लेकिन  कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन दिनों शादियों में 100 से अधिक मेहमानाें के आने पर जुर्माना वसूला जा रहा है, वहीं पंचायत चुनाव में नेताओं काे सभा और रैली की खुली छूट दे रखी है।  चुनावी सभा में भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की जमा हो रही है। सांसद कनकमल कटारा ने रविवार को भीलवन में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा की। सभा में पहुंचे लोगों ने न तो मास्क पहन रखे थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग रखी।ये  देखते हुए सवाल उठ रहे है की क्या इन जन सभाओ से कोरोना नहीं फैलेगा? प्रशाशन  इसको लेकर कोई कार्यवाही क्यों नही करता ?इन्ही सवालो के चलते ये माना जा रहा है की , सांसद कनकमल कटारा  की मुसीबते बढ़ सकती है .

___________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/xTKKOyCmdBs

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Казино Рейтинг Топ 3000 Онлайн Казино 2025

составить Онлайн-казино И Бонусов 2025ContentЗначение другого Правильного Казино для...

“gry Hazardowe Za Darmo Na Slotsup Graj Bez Rejestracji

Wszystkie Gry Kasyno Hazardowe Za Darmo 2025ContentWszystko, Co Musisz...

Những nỗ lực hẻo lánh

Bất kể bạn đang tìm cách làm việc tại...

10 คาสิโนออนไลน์ที่มีรายได้จริงที่ยิ่งใหญ่ที่สุดที่จะครอบครองประชาชนในสหรัฐอเมริกาในปี 2568

ในขณะเดียวกันแอพ Duckyluck Gambling Enterprise นั้นโดดเด่นสำหรับโต๊ะรับประทานอาหารแบล็คแจ็คและเกมสร้างสรรค์รวมถึงการเดิมพัน Place 21 แบรนด์ใหม่ที่หลากหลายและคุณสามารถตื่นเต้นออกไปจากบ้าน โปรแกรมความมุ่งมั่นรวมถึงมีบทบาทที่คุกคามชีวิตในผู้เชี่ยวชาญทั่วไปที่สนใจ...