ज्ञातव्य रहे कि हिंदुस्तान जिंक सदैव अपने कार्यक्षेत्र के आस-पास सामुदाय, महिलाओं एवं ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम

उदयपुर 26 फरवरी: जिंक स्मेल्टर देबारी के आडोटोरियम में आयोजित एक समारोह में हिन्दुस्तान जिंक मंजरी फाउण्डेशन ओर हनुमान वन विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सखी परियोजना के अंतर्गत राजस्थान मरुधरा की ओर से 25 स्वयं सहायता समूहों को कुल 60 लाख रुपये के ऋण वितरित किये गये। इस कार्यक्रम में राजस्थान मरुधरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक कमल सक्सेना, साकरोदा ब्रांच के मैनेजर अनिल जैन, देबारी ब्रांच के रोहित त्रिपाठी व कानपुर के ब्रांच मैनेजर केशव दाधीच, सवीना ब्रांच से सुरेंद्र बालोत व अशोक पुरोहित पूर्व ब्रांच मैनेजर आरएमजीबी, हिन्दुस्तान जिं़क के हेड-कामर्शियल अनिल राठी और सीएसआर टीम उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में हनुमान वन विकास समिति से राजकरण यादव, हितेश शर्मा, भूरालाल, लक्ष्मीलाल, प्रेमशंकर, पुष्कर, जशोदा व समूह सखियों ने भाग लिया।

Previous articleहिंदुस्तान जिंक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स आईआईएम क्वालिटी अवार्ड-2020 से पुरस्कृत
Next articleहिंदुस्तान जिंक द्वारा आरओ प्लांट और वाटर एटीएम का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here