उदयपुर पर इंद्र देव की मेहरबानी कुछ ऐसी बनी हुई हे की झीले लबालब हो चुकी हे , पिछोल लबालब हो कर छलक चूका हे और स्वरूप सागर पर 5 इंच की चादर चल रही हे , और फतहसागर भी छलकने को तैयार हे सिंचाई विभाग के अधिकारियो के अनुसार फतेहसागर में मदार नहर से ३ फिट पानी की आवक चालू हे अगर ये ऐसे ही चालू रही तो दो तिन दिन में फ़तेह सागर भी छलक जायेगा

मदार नहर से प्रतिदिन 3 फिट के बहाव से 24 घंटो में 15 एम्.सी.ऍफ़.टी.पानी आरहा हे अभी तक फतेहगर में पोने चार सो एम्.सी.ऍफ़.टी. पानी आचुका हे और इसकी कुल भराव क्षमता सवा चारसो एम्.सी.ऍफ़.टी. हे, इस हिसाब से दो तिन दिन में फतेहसागर ओवर फ्लो हो जायेगा , अभी भी फतेहसागर को निहारने के लिए शहर वासियों का पाल पे ताँता लगा हुआ हे , शहर वासियों की भीड़ को देखते हुए आज से ट्राफिक भी एक तरफ़ा करदिया गया हे , फतेहसागर आने वाले कले किवाड़ से हो कर आयेगे और जाने वाले ओवर फ्लो वाले रास्ते से जायेगे

Previous articleदिल से निकला “ईद मुबारक “
Next article10 फीट लम्बा अजगर बस्ती में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here