उदयपुर, प्रताप नगर थाना पुलिस ने १ करोड रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब से भरे दो ट्रक को जब्त कर एक चालक को गिरप*तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि बुधवार सवेरे मुखबीर की सूचना मिलने पर प्रताप नगर चौराहे पर ट्रक को रूकवा कर तलाशी ली, जहां ट्रक में तिरपाल के नीचे विभिन्न ब्राण्डों की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के १०९० कर्टन पाये गये इस पर पूछताछ में चालक ने अपना नाम आसल अतार थाना वल्टोहा अमृतसर निवासी मितसिंह उर्प* मंजित सिंह पुत्र जागिर सिंह बताया। इस दौरान पिछे आ रहा दूसरा ट्रक का चालक पुलिस नाकाबंदी देख मौके से प*रार हो गया। इसकों देख पुलिस ने उत्त* ट्रक से ९१९ कर्टन बरामद किये। दोनों ट्रकों से पुलिस ने २००९ कर्टन बरामद किये चालक को गिरप*तार किया। पूछताछ में बताया कि हरियाणा हाइवे जर्जर पर अज्ञात व्यत्ति* ने दिल्ली एस के एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रा$ लि$ से सूरत स्थित महावीर मार्केट नाम से खल की बिल्टी देकर गुजरात ले जाने के लिए दोनों ट्रक सुपुर्द किये थे। मित से पूछताछ की जा रही हैं।

अब तक की सबसे बडी बरामदगी: जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज सिंह, वृत्ताअधिकारी पूर्व अनन्त कुमार एउवं थानाधिकारी मंजित सिंह मय टीम ने प्रतार नगर चौराहे पर पहुच हरियाणा पासिंग ट्रकों को रोक तलाशी में दो ट्रक में शराब पाई गई जिसकी बाजार कीमत करीब एक करोड रूपये बताई जा रही है। इससे पूर्व गत दिनों जिला पुलिस करीब दो करोड रूपये की शराब बरामद कर चुकी है।

 

Previous articleट्राफिक पुलिसकर्मी कार से टक्कर मारी
Next articleराजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय कुल प्रमुख के अधिकार हुए “फ्रिज”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here