२ घण्टे तक नेशनल हाईवे रहा अवरूद्घ

दम तोडती दमकलों से फिर आई परेशानी

डूंगरपुर बिछीवाडा थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर में तकनीकी कारणों से एक कन्टेनर में आग लग जाने से लाखों रूपयों मूल्यों की होण्डा कारे जलकर राख हो गई। और इस दौरान आग बुझाने के लिए मंगाई गई दमकले दम तोडते हुए जैसे तैसे घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान आग इतनी भीषण थी कि दोनो ओर मार्ग अवरूद्व हो गया जिससे वाहनों की लम्बी कतारे लग गई तथा पुलिस उप अधीक्षक पीरसिंह राठोड के नेतृत्व में खासी मशक्कत के बाद देर शाम को मार्ग सुचारू हो सका।

घटनाक्रम के अनुसार रतनपुर आरटीओ चैके पोस्ट से पूर्व एक मोड पर नोएडा से सूरत जा रहे एक कन्टेनर जिसमे ६ होण्ड कारे भरी हुई थी। के चालक नूह हरियाणा निवासी जाकिर ने इंजन गर्म होने के कारण पानी डालने लगा तो अचानक कन्टेनर ने शोर्ट सर्किट होकर आग पकड ली। और देखते ही देखते कन्टेनर धूं-धूं कर जलने लगा। इधर वहां से गुजर रहे बिछीवाडा थाने के सीएलजी सदस्य दिलीप पहाड ने तत्काल घटनाक्रम की जानकारी बिछीवाडा पुलिस को दी। जिस पर वह मौके पर पहुंची। तब तक कन्टेनर में आग की लपटे जबरर्दस्त फैल चुकी थी लेकिन इससे पूर्व एक कार को सुरक्षित निकाल लिया गया था। जब कि ५ कारे जल रही थी। इधर मौके पर बुलाये फायर बिग्रेड भी तकनीकी खराबी के चलते जैसे तैसे मौके पर पहुंचे। और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सभी कारे व कन्टेनर जल कर राख हो गये थे। भीषण आग के कारण दोनो मार्गाे पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। तथा नागरिक इस नजारे को देखते रहे। देर शाम को मार्ग सुचारू हो सका। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Previous articleमां का दूध शिशुओं को मिलेगा पन्नाधाय चिकित्सालय में
Next articleवार्ड २ में भाजपा का प्रचार जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here