उदयपुर। भगवान गणोश की चतुर्थी ने बुधवार को शहर का वातावरण गणोश मय कर दिया। शहर का कोना-कोना गणपति बप्पा के जयकारे की गूंज उठा। महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए हर भक्त के मन में श्रद्धा और उल्लास रहा। बोहरा गणोश मंदिर में आधी रात तक दर्शनार्थियों की कतारें लगी। गणोशजी के अन्य मंदिरों में भी आकर्षक श्रंगार किया गया।

बोहरा गणोश जी में मेला

बोहरा गणोशजी मेले में हजारों की तादाद में पहुंचे शहरवासियों ने मेले का लुत्फ लिया। बोहरा गणोश चौराहे से लेकर मंदिर तक विभिन्न स्टालें सजी, जिन पर मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की।

शहरभर में महोत्सव की धूम

गणोशोत्सव को लेकर शहर भर में समाज संगठनों की ओर से हर साल की तरह गणपति प्रतिमाएं स्थापित की गई। जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ।

Previous articleमर कर तस्दीक की गर्लफ्रेंड के प्यार की
Next articleकुवैत में राजस्थानियों पर पुलिस का कहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here