उदयपुर, डांडिया महोत्सव अपने पुरे शबाब पर हें , शहर के हर गली मोहल्लो में डंडियों की धूम मची हुई हें ,रात के 8 बजते ही हर जगह डी.जे.पे बस गरबो की ही धुन सुनाई देती हे , हर तरफ रंगीन रौशनी और इन रंगीनियों के बिच रंग बिरंगे परिधान में उदयपुर वासी पूरी मस्ती के साथ गरबा रास में डूबे हुए मानो उन्हें इसी दिन का इंतजार था ,.कही पारम्परिक स्लो म्यूजिक तो कही रिमिक्स की फास्ट धुनें , और ये धुनें तब और सुरीली हो जाती हे जब डंडियों को खनक इनके साथ अपनी ताल मिलाती हे , जगदीश चोक में विदेशी भी हिदुस्तानी गरबों का आंनंद ले रहे हें , गुजराती समाज द्वारा गुजराती भवन में पारंपरिक गरबों में लोग रमे हुए हे तो माछला मगरा कोलोनी में विकास समिति द्वारा गरबा आयोजित हो रहा हे , बोहरा गणेश जी में गणपति विहार वाटिका में चाणक्य परिवार की और से भी गरबा आयोजित हुआ ,कई जगह अलग अलग राउंड होते हे , जिसमे बेस्ट कपल और अन्य को पुरूस्कार भी दिए जाते हे ,

स्कूल कोलेजों में भी गरबों का रंग

गरबो की धूम स्कूल कोलेजो में भी रही गुरुनानक कोलेज में सभी छात्राए पारंपरिक ड्रेस पहन के गरबे की ताल पर थिरकी , तो एम्.जी. कोलेज में भी डंडिया रास का आयोजन हुआ , आर.एम्.वि. के डीविजन एकेडमी में भी गरबा नृत्य प्रतियोगिता हुई ,

राजथान पत्रिका , भास्कर और बिग ऍफ़ एम् का भी अपना गरबा रास आयोजन

हर मिडिया ग्रुप भी अपने-अपने, अलग-अलग गरबा आयोजन करा रहा हें . जिसमे राजस्थान पत्रिका का यूनिवर्सिटी स्थित सावलिया वाटिका में गरबा अपने पुरे शबाब पर रहा उदयपुर वासियों ने यहाँ बड चढ़ कर हिस्सा लिया वही दैनिक भास्कर और माय ऍफ़ एम् का गरबा खारोल कोलोनी स्थित ट्रेज़र टाउन में होरहा हे , सेक्टर 4 स्थित स्वागत वाटिका में बिग ऍफ़ एम् ने भी गरबा आयोजित किया ,

कुल देवी और कन्या पूजन भी

नवरात्रि महोत्सव के तहत आज अष्टमी के मोके पर बड़े उत्साह से कुल देवी देवताओं की पूजा हुई और साथ ही कन्याओ की पूजा कर उन्हें भोजन कराया , आज अष्टमी की पूजा सुबह 11 .15 से 1 .30 तक हुई ,नारायण सेवा संसथान की और से 501 कन्याए पूजी गयी ,

बंगाली समाज द्वारा दुर्गा पूजा ,

बंगाली समाज द्वारा पांच दिवसीय दुर्गा पूजा के तहत दुर्गा महोत्सव में , दुर्गा सरस्वती , लक्ष्मी , गणेश , और कार्तिकेय , की प्रतिमाए स्थापित हुई और बंगाली पुजारियों द्वारा पूजा अनुष्ठान किये गए , साथ ही बंगाली कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी गयी

 

 

Previous articleमाता के अग्नि स्नान के बाद भक्त हुए निहाल
Next articleराज महल से निकली बाण माता की सवारी

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here