मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदान किया पुरुस्कार

उदयपुर। प्रात:काल संवाददाता प्रमोद गौड़ को श्रेष्ठ कृषि पत्रकारिता के लिए हलधर रत्न 2011 के विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। २० अक्टूबर को जयपुर पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने पत्रकार गौड़ को हलधर रत्न सम्मान में प्रशस्ती पत्र, स्मृति चिन्ह व 1100 रुपए नकद पुरस्कार दिया । सम्मान समारोह में कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक व दुरदर्शन केंद्र जयपुर के निदेशक आरपी मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कृषक रत्न पुरस्कार जयपुर के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार स्व$. कल्याणसहाय शर्मा की स्मृति में हलदर टाईम्स पत्र समूह द्वारा श्रेष्ठ कृषि पत्रकारिता व कृषि कार्य करने वालों को दिया जाता है। विदित है कि गौड़ ने पिछले समय में कृषि क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों पर समाचारों के माध्यम से प्रकाश डाला है।

Previous articleमेले पे छाया रहा शिबानी का जादू
Next articleजसपिंदर की आवाज़ और स्वरूप खान के आलाप से मस्त हुआ उदयपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here