निचली बस्तियां में रहा पानी का राज ,
सभी नदी नाले आज भी उफान पर ,
घर बने तालाब ,
सीसारमा अब भी १० फिट ,
टेकरी में तीनमंजिला मकान ढहा ,
शहर कोट सहित तीन मकान ढहे
प्रशासन लाचार .

 

उदयपुर , रविवार शाम को हुई 5 इंच बारिश ने एसा कोहराम बरपाया के , निचली बस्तियों को पानी ने पूरी तरह अपने आगोश में लेलिया , उदयपुर शहर के आस पास की सारी कोलोनियो का मंजर एसा था मनो बाड़ के हालत हो , हर मकान में पानी भरा हुआ और लोग सडको और छतो पर , गोविन्द नगर , बसंत बिहार , में पूरी तरह पानी ने अपना कब्ज़ा जमाये रखा , यहाँ लोगो को आने जाने के लिए पैडल बोट का सहारा लेना पड़ा ,

इधर टेकरी इलाके में एक तिन मंजिला मकान गिर गया , सिटी स्टेशन के सामने शहर कोट के साथ तीन माकन भी ढेह गए ,

रूप सागर में जहा भूमाफियाओं ने प्लोटिंग कर रखी थी अब वहा रूप सागर ने अपना कब्जा जमा लिया हे और अब पानी का राज हे ,

प्रशासन सारी स्थिति का हर जगह जा कर जायजा ले रहा हे हे लेकिन कुछ भी करने में असमर्थ हे ,

अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी होने से बाद की स्थिति निपटने की तय्यारी में हे

उदयपुर में बाद जेसे हालत तस्वीरों की जुबानी…

गोविन्द नगर

 

 

 

  photo- kamal
kumawat

 

 

 

 

 

Previous articleपानी ही पानी
Next articleये हे उदयपुर मेरी जान मेरी जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here