उदयपुर. नारायण सेवा संस्थान परिसर में गुरुवार को एक अज्ञात तीन वर्षीय बालिका मिली। बताया गया कि बीमार बालिका को कोई व्यक्ति छोड़कर चला गया। बालिका के साथ एक काले बेग में सात-आठ जोड़ी कपड़े व बच्ची के लालन पालन की सामग्री मिली।

संस्थान के डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बालिका के मिलने की सूचना बाल कल्याण समिति(न्यायपीठ) को दी। उन्होंने पीठ को बताया कि संस्थान में इस प्रकार की बालिकाओं को रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति, न्यायपीठ) को सूचित करते हुए कहा कि बालिका को अन्यत्र शिशु बालिका गृह में स्थानांतरित किया जाए।

संस्थान में रखने के निर्देश न्यायपीठ के सभी सदस्यों ने इस प्रकार की बालिका को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक नारायण सेवा संस्थान में ही रखने के आदेश दिए। यह निर्णय पीठासीन अधिकारी (अध्यक्ष) मंजू वर्मा, सदस्य डॉ. धर्मेश जैन, भगवत सिंह सांखला, आरएस धाकड़ एवं गुणमाला चेलावत की मौजूदगी में लिया गया।

Previous articleसाढ़े तीन हजार लोगों को पट्टामिलेगा
Next articleग्रेस मार्क्‍स सिस्टम हटाने को लेकर किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here