उदयपुर, हाथीपोल स्थित एसबीबीजे बैंक में बम होने की सूचना पर शहर में हडकंप मच गया। दो घंटे की जांच पडताल में कोई विस्फोट बरामद नहीं होने पर पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार अपरान्ह हाथीपोल थाने के सामने स्थित एसबीबीजे बैंक में बम की सूचना मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक पश्चिम दयानंद सारण, हाथीपोल थानाधिकारी गोवर्धन लाल मय टीम मौके पर पहुंच कर बैंक के करीब १२५ से अधिक कर्मचारियों को बाहर निकाला एवं हाथीपोल की तरफ जाने वाले मार्ग को अवरूद्घ किया। इस पर मौके पर पहुंची बम निरोधक टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम ने बैंक में प्रवेश कर दो घंटे के भीतर तीन मंजिला इमारत में चलने वाले बैंक के ८ विभागों की गहनता से जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली। अपरान्ह ३.३० बजे अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल से किये फ़ोन पर हाथीपोल थाना पुलिस कर्मी नारू लाल ने उठाया। पूछताछ करने पर उसने एसबीबीजे से बैंक में बम होने की*सूचना दी। नाम पूछने पर धन्यवाद कहते हुए अज्ञात व्यक्ति ने फ़ोन रख दिया। इस पर जांच पडताल की गई। मामले में पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर सूचना देने की वाले की तलाश शुरू की।

Previous articleविद्या भवन ऑडिटोरियम में हुआ अध्यापकों का सम्मान
Next articleसुबह बहेगी ज्ञान कि गंगा और शाम को नाचेगी चिकनी चमेली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here