उदयपुर, 5 नवंबर। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कुल उदयपुर के विद्यार्थियों को 5 दिवसीय रिव्हर राफ्टिंग शैक्षणिक भ्रमण 31 अक्टूबर से 5 नवंबर को संपन्न हुआ। जिसमें 93 विद्यार्थिंयो सहित 9 अध्यापक शामिल रहे। गंगा नदी में 45 की.मी. की रिव्हर राफ्टिंग शैक्षणि· भ्रमण देव प्रयास से प्रारंभ होकर ऋषिकेश तक रहा। प्रसिद्ध द वॉल, थ्री Žलाइंड माउस, द गुड मॉर्निंग रेपिड्स विद्यार्थियों के लिए चुनौती पूर्ण रहे। साथ ही उत्साह भी बढ़ाया। अन्य कार्यक्रम में रॉक क्लाइम्बिंग व रेपलिंग जैसी गतिविधियों को साहसपूर्ण विद्यार्थियों ने 35 से·ण्ड के समय में पूरा करा। फलोटींग जैसे एडवेन्चरस स्पोर्ट्स के गुर भी विद्यार्थियों ने सीखे।

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कुल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न:

शिकारबाड़ी क्रिकेट ग्राउण्ड पर चल रही महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कुल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। विद्यादान ट्रस्ट के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सप्ताह भर चली खेल प्रतियोगिताओं के अंत में विजेताओं को पदक वितरित कीए।

विद्यार्थियों के लिए कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, तस्तरी फेंक, 200 मीटर कनिष्ठ वर्ग व 400 मीटर वरिष्ठ वर्ग रिले रेस, रस्सा कस्सी तथा बेटन रिले का आयोजन कीया गया जिसमें सभी सदनों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्व· भाग लिया।

 

400 मीटर दौड़ में ·निष्ठ वर्ग में प्रथम विजेता गांधी सदन के योगेन्द्रसिंह, द्वितीय विजेता प्रताप सदन के कुमार भार्गव रहे। वहीं रिले दौड़ में कनिष्ठ वर्ग में टैगोर सदन प्रथम व प्रताप सदन व रमन सदन द्वितीय स्थान पर रहा।

Previous article“बोडिगार्ड” मांग रहा ४० हज़ार
Next article“डर्टी पिक्चर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here