उदयपुर, राजस्थान साहित्य अकादमी एवं मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राजस्थान लेखिका सम्मेलन सुखाडिया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय सभागार में आयोजित होगा। सम्मेलन की आयोजन सचिव डॉ.सुधा चौधरी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन सत्र ३ नवम्बर की सुबह १० बजे गुजरात की राज्यपाल डॉ.कमला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा, अध्यक्षता सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.इन्द्रवर्धन त्रिवेदी करेंगे। राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेदव्यास, साहित्यकार रमणिका गुप्ता एवं नासिरा शर्मा के भी वक्तव्य होंगे।

उन्होंने बताया कि ३ नवम्बर को प्रथम सत्र में स्त्री लेखन में पितृ सत्ता का सवाल द्वितीय सत्र स्त्री लेखन की बदलती सौन्दर्य दृष्टि तथा तृतीय सत्र टकराती अस्मिताएं : स्त्री जाति एवं धर्म विषयक होगा। इसी दिन शाम ७.३० बजे काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा। इसकी मुख्य अतिथि डॉ. प्रीता भार्गव होंगी, अध्यक्षता डॉ.स्वर्णलता करेंगी। विशिष्ट अतिथि डॉ.प्रभा वाजपेयी होंगी। चार नवम्बर को चतुर्थ सत्र स्त्री लेखन में स्त्रीवादी राजनीति: प्रतिवाद, विवाद व संवाद विषयक तथा पंचम सत्र पुरुष लेखन में स्त्रीवादी चिन्ताएं तथा छठा सत्र राजस्थान में स्त्री लेखन: दशा, दिशा, एवं सम्भावनाएं विषयक होगा।

समापन सत्र ४ नवम्बर की दोपहर २.३० बजे होगा जिसकी मुख्य अतिथि राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष प्रो.लाडकुमारी जैन होंगी। अध्यक्षता राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेदव्यास करेंंगे। सत्र की मुख्य वक्ता कथाकार डॉ.नासिरा शर्मा होंगी, विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ओ.पी.गिल, नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रूपकुमार खुराना मीरा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.सविता जोशी होंगे।

Previous articleपत्थर के नीचे दबने से मजदूर की मौत
Next articleजल वितरण प्रभावित रहेगा

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here