20130910_123014-300x225उदयपुर। हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर बार एसोसिएशन द्वारा आज कोर्ट परिसर में राजस्थान सरकार के लिए सद्बुद्घि यज्ञ किया गया। इसके साथ ही न्यायिक कार्यों का बहिष्कार आज भी जारी हैं। बार अध्यक्ष भारत जोशी ने बताया कि उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए चल रहे आंदोलन में आज कोर्ट परिसर में सद्बुद्घि यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ताओं ने भाग लिया। जोशी ने बताया कि कल राहुल गांधी की सभा के दौरान उनसे मिलने के संबंध में मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिला और प्रार्थना पत्र सौंपा। इस दौरान महासचिव शांतिलाल पामेचा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, उपाध्यक्ष मंजूर हुसैन शेख, सचिव अंकुर टांक, प्रवीण खंडेलवाल, अनुराग शर्मा, हेमंत जोशी आदि मौजूद थे। जोशी ने बताया कि आज अधिवक्ताओं की एक कमेटी शहर में आए जनप्रतिनिधियों से संपर्ककर उन्हें भी मेवाड़ की तरफ से हाईकोर्ट बैंच की मांग को राहुल गांधी तक पहुंचने का आग्रह करेगी। जोशी ने बताया की हम राहुल गांधी की सभा का विरोध नहीं करेंगे। हम सिर्फ उन तक अपनी मांग को पहुंचना चाहते हंै, लेकिन उदयपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा का विरोध और काले झंडे बताए जाएंगे।

बार एसोसिएशन से निलंबित: अधिवक्ता राजेंद्रसिंह हिरन और मंजू चौहान द्वारा हड़ताल के दौरान राजसमंद कोर्ट में पैरवी करने पर दोनों अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।

Previous articleपति था नामर्द, ससुर और जेठ बेहोश कर करते थे बलात्कार
Next articleराहुल गांधी की प्रस्तावित सभा से चढ़ा चुनावी रंग
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here