उदयपुर, वन्य जीव गणना को लेकर संभाग के पांचो वनखण्ड में तैयारियां चल रही है ६मई सुबह ७ बजे से ७ मई सुबह ९ बजे तक वन्य जीवों की गणना संभाग के वनकर्मी, वन्य प्रेमी एनजीओ और छात्रों द्वारा की जाएगी।

सहायक वन सरंक्षक सतीश शर्मा के अनुसार वन्य जीवों की गणना ३ ग्रुप स्तनधारी, जिसमें पेंथर, वोल्क, जेकाल, सुअर, चोसिंगा, चिंकारा आदि जानवर है। रेप्टाईल, जिसमें सरिसर्व, अजगर, मगरमच्छ गोह, सांडा आदि है तथा पक्षी जिसमें बाज, गीद आदि गणना संभाग के पांचो वनखण्ड सज्जनग$ढ, जयसमंद, पू*लवारी की नाल, कुंभलग$ढ तथा टोढगढ इसके अलावा बागदडा नेचर पार्क में भी वन्य जीव गणना की जाएगी। गणना को लेकर २७अप्रेल को आम जनता, एनजीओ में ट्रेनिंग रखी गई है जिसमें बताया था कि वन्य जीवों को किस तरह पहचाना जाए मचानों पर किस तरह से बैठकर व्यवहार करें तथ गणना के समय में क्या क्या दिक्कते आ सकती है के बारे में बताया गया। ट्रेनिंग में आम जनता के अलावा स्टाप* सत्र में उदयपुर डिवीजन, बांसवाडा, डंूगरपुर, चित्तौड, भीलवा$डा, राजसमंद डिवीजन के सहायक वन संरक्षक व रेजंर आएगें। शर्मा ने बताया कि वन खण्डों में गणना के समय बनने वाले वाटर होल की सूची तैयार कर ली गई है। तथा वहां पर स्टाप* की नियुत्ति* व उनको दिये जाने वाला कीट भी तैयार कर लिया गया है एवं सभी वन खण्डों में मचानों का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

Previous articleहवालात से बंदी फरार
Next articleकोर्ट कमिश्नर ने किया पिछोला झील का दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here