सी.टी.ए.ई. द्वारा संचालित एम्.बी.ए.(इंजीनियरिंग ) पाठ्यक्रम का उद्घाटन समारोह सी.टी.ए.ई.सभागार में आज हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आई.आई.एम्. उदयपुर के निदेशक डा.जनत शाह थे , सी.टी.ए.ई. के अधिष्ठाता डा. एन.एस. राठोड ने बताया की यह चार समेस्टर ( दो वर्ष ) का पूर्ण कालिक कार्यक्रम हे , इस कार्यक्रम में तकनिकी स्नातकोतर के लिए विशेष रूप से विकसित एच्छिक विषय तथा उत्पादन और प्रबंधन , सुचना तकनीक प्रबंधन उपलब्ध हे ,जिसमे से छात्र अपनी इच्छा के विषय चुन कर विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हे , उन्होंने बताया की इस पाठ्यक्रम के दोरान ओध्योगिक प्रशिक्षण और समसामयिक विषयों पर विशेष जोर दिया ,

मुख्य अतिथि डा.जनत शाह ने इस पाठ्यक्रम की समसामयिक की प्रशंशा करते हुए कहा की सी.टी.ए.ई. ने यह पाठ्यक्रम शुरू करके एक अनोखी मिसाल पेश की हे

 

Previous articleलगे रहो अन्नाभाई
Next articleचली झीलों की लाइफ लाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here