स्नोफॉल के लुत्फ के साथ सांस्कृतिक संध्या का लिया आनन्द

उदयपुर 25 दिसंबर,सेलिब्रेषन मॉल में क्रिसमस की संध्या का नजा़रा देखने योग्य था जहां लोगो ने कृत्रिम स्नोफॉल का लुत्फ उठाने साथ ही युक्रेन और जर्मनी के कलाकारो द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भरपूर आनन्द उठाया। उदयपुरवासियो ने मॉल के वण्डरलेण्ड पर संाताक्लोज से रूबरू होते हुए क्रिसमस ट्री और उपहारो का भी मजा लिया।

मॉल द्वार त्यौहारो पर आयोजित विषेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में क्रिसमस की संध्या वेला में विदेषी कलाकारो द्वारा एंट्रे,स्पेनिष,केन-केन और कलिंका जैसी यूक्रेन के नृत्य विधा ,डांस और संगीत की प्रस्तुतियों का मॉल में आये लोगो का मनोरंजन किया वहीं जर्मनी के कलाकारो द्वारा प्रस्तुत अनान्डा फायर एक्रोबेट ने दर्षको के आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मौके पर मॉल मे आने वाले उपभोक्ताओं को खरीद पर उपहारो से भी नवाजा़ गया। मॉल के क्रिसमस वण्डरलेण्ड पर स्नोफॉल का यह अनूठा नजारा आगामी 31दिसंबर देखा जा सकेगा।

 

 

Previous articleहुस्न का जादू चला गाड़ीवालों को लूटती थी
Next articleशिल्प ग्राम उत्सव अपने पुरे शबाब पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here