उड़ने वाली कार अब एक सपना नही रह गयी हे ! अमेरिकी कम्पनी टेराफुजिया ने एक ऐसी कार बनाई है जो उड़ भी सकती है ! अभी इसे फेरडल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से परिक्षण उड़ान कि अनुमति मिली है ।उम्मीद है कि लगभग 1.44 करोड़ रूपये कि कीमत कि यह कार अगले वर्ष बाज़ार में आजायेगी दो लोगों के लिए उपयुक्त इस कार के पंख मोड़ कर बंद किये जासकते है । यह कार ज़मीं पर सामान्य कार कि भांति चलेगी । इसके टेंक में 87 लीटर पेट्रोल आसक्त है ।सड़क पर 14 .92 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चलेगी और हवा में 11 .89 किलोमीटर प्रतिलीटर चलेगी उड़ान भरने के लिए इसे 1700 फुट के रनवे कि जरूरत होगी

 

Previous articleइंसानी शरीरो पर पेंटिंग
Next articleनाव ने डूबाई नैय्या, 7 मजदूरों की मौत
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here